दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जनपद होने तथा बरसाती सीजन में आ रही आपदाओं को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचक दल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचक दल (एसडीआरएफ) के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत खेल विभाग में एक सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा से सम्बन्धित सामान्य जानकारी तथा उससे बचाव के तरीकों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में खेल छात्रावास में रह रही सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Featured Image

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ का आभार जताते हुए कहा कि जनपद रूद्रप्रयाग आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। यहां समय समय पर कई आपदायें आती रहती हैं। यह जागरूकता कार्यक्रम आपदा के समय बचाव कार्यों को धरातल पर कार्यरूप में लाने में महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने छात्राओं को आपदा के समय लागों की सहायता करने में सहयोगी बनने का आह्वान किया। एनडीआरएफ के निरीक्षक संजय भट्ट एवं एसडीआरएफ के निरीक्षक हरीश बंगारी ने कहा कि आपदा के समय मदद आने में समय लगता है। ऐसे समय में रिस्पोण्ड टाइम कम करने के लिए स्थानीय स्वयंसेवक मदद का हाथ बढ़ाकर देवदूत बन सकते हैं। यह तभी सम्भव होगा जब स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार एवं बचाव की जानकारी होगी। इस सबके लिए एनडीआरएफ द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामान्य प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे आपदा के समय स्थानीय लोग तत्काल राहत कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं। कार्यक्रम में एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक अंकित लाठर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विभिनन बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए उसका डेमो भी बताया। मेडिकल मदद में मरीज को सीपीआर देना, घायल व्यक्ति का खून बहना बन्द करना, फ्रेक्चर होने पर अंग को स्थिर रखना तथा उसे अस्पताल तक पहुंचाना। कम्बल एवं टाट की बोरियों से स्टैªचर बनाना आदि के बारे में बताया। आग लगने की घटना पर कैसे नियन्त्रण करें, तथा आग बुझााने के लिए किन बातो का ध्यान रखना है इसके बारे में भी बताया। भूकम्प एवं बाढ़ के समय की मदद तथा आस पास उपलब्ध साधनों पानी की खाली बोतलों एवं थर्माकोल से लाइफ जैकेट तथा अन्य उपकरण बनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर नपं की अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट, पुलिस विभाग से एसआई हरीशचन्द्र, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।