दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर मतदान प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हो गई है।मतदान का समय आज दिनांक 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। मतदान समाप्ति के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया आज ही संपन्न कराई जाएगी।विकासखंड जखोली एवं ऊखीमठ में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप

Featured Image

प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए भी मतदान प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक हो रहा है। इसके उपरांत तत्काल मतगणना की जाएगी।जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों हेतु मतदान प्रक्रिया पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों हेतु जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में वर्तमान तक कुल 18 में से 09 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा मतदान किया गया है