नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जमकर बवाल, कांग्रेस ने लगाया अपहरण का आरोप, यशपाल आर्य के साथ धक्कामुक्की, बेतालघाट में एक को लगी गोली
1 min read14/08/2025 1:26 pm
दस्तक पहाड न्यूज नैनीताल।।
उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. कई जिलों में इसे लेकर उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है और वो किसी भी तरह से ये पद अपने नाम करना चाहते हैं. इसी बीच नैनीताल से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर चार पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया।
मारपीट का भी आरोप
Read Also This:
Advertisement

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस समेत 30 से 40 लोगों ने चारों कांग्रेस समर्थक पंचायत सदस्यों के साथ पहले मारपीट की और फिर उन्हें निजी वाहन में उठाकर ले गए. इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है और कांग्रेस नेता हाईकोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए।
Advertisement

क्या बोले पूर्व सीएम हरीश रावत
नैनीताल_जिला_पंचायत के चुनाव में खुली गुंडागर्दी ! नैनीताल, हमारी शान नैनीताल। जिसकी जिला पंचायत का एक अभूतपूर्व सम्मानजनक इतिहास रहा है जहां सम्मानित हाईकोर्ट में न्याय के देवता बैठते हैं और वहां लाइन पर लगे हुए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों को गुंडागर्दी के बल पर उठा लिया जाता है। हमारे होनहार दलित नेता श्री #SanjivArya के साथ मारपीट की जाती है। एक सम्मानित सदस्य का कुर्ता फाड़ दिया जाता है। यह एक धब्बा है और नैनीताल को ही नहीं पूरे उत्तराखंड को इस गुंडागर्दी के खिलाफ उठकर के खड़ा होना पड़ेगा।यह सरकार का दायित्व है कि उन वोटर्स को लाएं और उनको लाइन पर लगाकर के उनका वोट डलवाएं। मैं देख रहा था हमारे जन प्रतिनिधियों ने उनके प्रमाण पत्र लाइव दिखाएं हैं, वह प्रतिनिधि अपने प्रमाण पत्रों को खुद दिखा रहे हैं, आखिर यह क्या हो रहा है ?? यह बहुत चिंता का विषय है।मैंने सुना कि नेता प्रतिपक्ष श्री Yashpal Arya जी को भी धक्का दिया गया है, उनको भी गाली दी गई है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह माननीय #हाईकोर्ट के शरण में जाएं और माननीय हाईकोर्ट से प्रार्थना करें कि वह हमारे वोटर्स का तीन-चार जितने भी वोटर हैं, उनके वोट डलवाएं तभी जो है रिजल्ट की घोषणा हो।
बेतालघाट में चुनाव के दौरान गोलीबारी, एक को लगी गोली
नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले हुई गोलीबारी में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल ग्रामीण को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से गोलीकांड करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
भारी पुलिसबल के बीच चल रही वोटिंग
उत्तराखंड के तमाम जिलों में आज यानी 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग चल रही है. इसके लिए भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है. तमाम बड़े जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी तरह की हिंसा से निपटने की बात कही गई है. नैनीताल में जिला अध्यक्ष कार्यालय से 100 मीटर परिधि को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
दो चरण में हुए थे पंचायत चुनाव
उत्तराखंड के तमाम जिलों में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव करवाए गए थे, जिसके नतीजे 31 जुलाई को जारी हुए. इस बार इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, जिसके बाद बीजेपी दूसरे नंबर पर है. चुनाव नतीजों के बाद अब 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 89 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख के पदों पर चुनाव हो रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख जिला स्तर पर बड़े पद होते हैं, ऐसे में इन पर तमाम बड़े स्थानीय नेता और बाहुबली मैदान में रहते हैं. उत्तराखंड के राजनीतिक परिवारों के लोग भी इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जमकर बवाल, कांग्रेस ने लगाया अपहरण का आरोप, यशपाल आर्य के साथ धक्कामुक्की, बेतालघाट में एक को लगी गोली
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129