दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। गांव की बेटी गौरी की तरह अब हर प्रतिभाशाली छात्रा का कॉलेज जाने का सपना पूरा होगा। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन ने छात्राओं के लिए वार्षिक ₹30,000 की स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।

Featured Image

कौन कर सकता है आवेदन -  18 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की सभी छात्राएं इसमें आवेदन कर सकती हैं। शर्त यह है कि छात्रा कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों कक्षाओं में किसी ग्रामीण/आदिवासी क्षेत्र के सरकारी स्कूल या कॉलेज से उत्तीर्ण हो। यह स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी, जो वर्ष 2025–26 में भारत के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर-लाभकारी निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में प्रवेश लेंगी और वहाँ स्नातक पाठ्यक्रम (2.5 से 5 वर्ष तक) में नियमित अध्ययन कर रही हों। आवेदन की तिथि - पहला चरण: 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक। दूसरा चरण: 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित तबकों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और आर्थिक बोझ को कम करना है।फाउंडेशन का कहना है कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन है, और बेटियों की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन की वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर जाकर विवरण देखा जा सकता है।