दस्तक पहाड न्यूज, अगस्त्यमुनि।। दिवाली उत्सव का पहला दिन धनतेरस आज यानी 18 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। इसे ‘धनत्रयोदशी’भी कहते हैं। इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की पूजा का विधान है। इसके अलावा घरो में भगवान धन्वंतरि की उपासना भी की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि जी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए इस तिथि पर उनकी पूजा-आराधना करने से साधक के धन-धान्य में तेरह गुना वृद्धि होती हैं। हिंदू धर्म में इस दिन

Featured Image

खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं कि धनतेरस पर सोना-चांदी, झाड़ू व अन्य वस्तु को घर लाने से बरकत होती हैं और देवी लक्ष्मी का वास भी बना रहता है। वहीं इस दिन जहां पूजन और खरीदारी की परंपरा है, वहीं सभी एक दूसरे को धनतेरस की शुभकामनाएं भी देते हैं और इस मंगल उत्सव को मनाते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों व प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक आओ मिल कर करें पूजन उनकी जो हैं सबके जीवन के उद्धारक धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार, दिन रात बढ़े आपका कारोबार, सबसे पाएं आप भरपूर प्यार, धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं आज से आप के यहां धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो, संकट और दुखों का नाश हो सिर पर उन्नति का ताज हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं इस धनतेरस पर आपके रिश्ते और भी मजबूत हों, और खुशियों की बहार आए” धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं मन में खुशियां और हृदय में संतुष्टि का वास हो, जीभर धन-वैभव मिले, धनतेरस इतनी खास हो।। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों का शोर, धन-धान्य की बरसात, आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं   खुशियां बरसे और घर में आए खुशहाली इस धनतेरस रौशन हो परिवार, रहे हरियाली सफलता कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धिशाली   धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, आपके जीवन में धन और समृद्धि हमेशा बनी रहे” धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं   धनतेरस की रात आए, हो धन की वर्षा और खुशियां लाएं, लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा, जीवन प्रकाशमय हो जाए।