दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित वार्षिक रामलीला भगवान श्रीराम के भव्य राजतिलक समारोह के साथ सम्पन्न हुई। पुराना देवल से रामलीला मैदान तक निकाली गई झांकी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामभक्तों ने भक्ति गीत गाकर माहौल को राममय बना दिया, वहीं स्थानीय नागरिकों ने श्रीराम के वाहन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंच पर पहुंचने पर भरत, शत्रुघ्न व तीनों माताओं ने श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का भव्य स्वागत किया। राजगुरु महर्षि वशिष्ठ ने

Featured Image

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम का राजतिलक सम्पन्न कराया। इसी दौरान हनुमान जी द्वारा अपने हृदय में श्रीराम के दर्शन कराए जाने वाला प्रसंग देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। श्रीराम ने हनुमान को गले लगाकर सदैव साथ रहने का आशीर्वाद दिया। राजतिलक के उपरांत श्रीराम ने जनसमुदाय को आशीर्वचन देते हुए सबके सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ऋतु नेगी ने कहा कि यह दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अपने आदर्शों से समाज को दिशा दी, जिनका अनुसरण करना सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि श्रीराम ने अधर्म का नाश कर पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा। कमेटी अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कलाकारों, दानदाताओं एवं विभागों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर नपं सभासद हिमांशु भट्ट, उमा कैन्तुरा, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, रागनी नेगी, माधव नेगी, हेमन्त चौकियाल, बलदीप कण्डारी, नवीन बिष्ट, सनोज गुसाईं, अखिलेश गोस्वामी, सौरव बिष्ट, रजत थपलियाल, जितेन्द्र बिष्ट, विनीता रौतेला, ललिता रौतेला सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।