महिला मंगल दल की सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
1 min read18/10/2025 7:51 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। विकास खण्ड स्तरीय महोत्सव में महिला मंगल दलों ने अपनी पहाड़ी संस्कृति की छटा बिखेरी। महात्सव में कुल 15 टीमों के साथ बालिका इण्टर कालेज, गुरूकुल पब्लिक स्कूल तथा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज ने प्रतिभाग किया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ऋतु देगी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष बीडीओ सुरेश शाह ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बादविभिनन महिला मंगल दलों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि महिलायें हमारे समाज की रीढ़ हैं इनके बिना समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। आज महिलायें पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और सामाजिक एकता को भी मजबूत बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ग्रामीण विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है। आजीविका के लिए वह खेती के साथ डेयरी एवं अन्य व्यावसायिक कार्य भी कर रही हैं। यही नहीं अपनी संस्कृति को बचाने का जिम्मा भी बखूबी निभा रही हैं। बीडीओ सुरेश शाह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती राधिका ने बताया कि युवा महोत्सव में सामूहिक लोकगीत, लोकनृत्य, चित्रकला, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन आदि प्रतियोगितायें हो रही हैं। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर सम्पन्न हुई सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में ममंद लमेरी प्रथम, राबाइका अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा ममंद क्यूंजा तृतीय, लोकनृत्य में ममंद क्यूजा प्रथम, राबाइका द्वितीय तथा ममंद फेगू तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में ्िरपंस रावत प्रथम, कृष रावत द्वितीय तथा दिव्यांशु तृतीय, कहानी लेखन में मान्या भट्ट, प्रथम, तानिया द्वितीय तथा सुधांशु भट्ट तृतीय, कविता लेचखन में रिया प्रथम तथा अंश नेगी द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में रागनी नेगी, ललिता रौतेला तथा वीरेन्द्र बमोला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। महोत्सव को सम्पन्न कराने में दीपक रावत और मनवर नेगी का सहयोग रहा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, आलोक नेगी, प्रकाश, विकास सती, वेदप्रकाश, आरती, महावीर रावत, देवेन्द्र, उदय, खुशाल आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
महिला मंगल दल की सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129