धरियांज, थाती बड़मा क्षेत्र में भालू की सक्रियता, वन विभाग ने गठित की 18 सदस्यीय निगरानी टीम
1 min read13/12/2025 4:40 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
उत्तरी जखोली रेंज अंतर्गत धरियांज, थाती–बड़मा क्षेत्र में भालू की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। रेंज अधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है, जो प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भालू की सघन निगरानी कर रही है।
Advertisement

वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम सभा धरियांज, थाती–बड़मा एवं मुन्ना देवल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर भालू से बचाव एवं सावधानी को लेकर जागरूक किया गया। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को घास लेने के लिए अकेले न जाने की हिदायत दी गई है तथा अत्यावश्यक स्थिति में समूह में ही जाने की अपील की गई है। इसके अलावा टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सिदसौड़ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिकधार में छात्रों और शिक्षकों से संवाद कर वन्यजीवों से सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। बच्चों को स्कूल समूह में आने-जाने की सलाह दी गई तथा किरोड़ा से सिदसौड़ तक बच्चों को वन विभाग के वाहन से सुरक्षित पहुंचाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग रजत सुमन ने बताया कि क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और 10 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। साथ ही वन विभाग की टीम दिन-रात लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ रखें, घरेलू कचरा खुले में न फेंकें, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें और सतर्क एवं सावधान रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
धरियांज, थाती बड़मा क्षेत्र में भालू की सक्रियता, वन विभाग ने गठित की 18 सदस्यीय निगरानी टीम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









