अगस्त्यमुनि सरस केंद्र के पास बाइक रपटी, ब्लाक प्रमुख ने घायल युवक को अपने सरकारी वाहन में बिठाकर पहुंचाया हास्पीटल
1 min read06/08/2022 10:32 pm
हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरस रेस्टोरेंट के पास एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीडीसी बैठक के बाद लन्च के लिए रूकी अगस्त्यमुनि प्रमुख विजया देवी ने तत्काल घायल युवक को ब्लॉक के सरकारी वाहने में बैठाकर सीएचसी अगस्त्यमुनि ले गईं। जहां घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेण्टर के लिए रैफर कर दिया गया है। घटना सांय लगभग 3.30 के आस पास की है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरस केन्द्र के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक सड़क पर रपट गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार ने हेल्मेट नहीं पहना था जिससे उसके सर पर गम्भीर चोट लग गई वह बेहोश हो गया। वह तो गनीमत रही कि उस वक्त सामने से आने वाला वाहन किनारे से निकल गया। अन्यथा बाइक सवार वाहन के नीचे आ सकता था। वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह उसे किनारे किया। वहां मौजूद अगस्त्यमुनि की प्रमुख ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को ब्लॉक के सरकारी वाहन से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहंुचाया। इसमें उनकी मदद क्षेपंस सावन नेगी तथा सरस केन्द्र की संचालिका पूनम पंवार ने की।सीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमा ने बताया कि युवक का नाम यतीन्द्र कण्डारी (35 वर्ष) है। जो कि चाका गांव का निवासी है। घायल के सर परगम्भीर चोट है जिसका सीटी स्केन होना आवश्यक है। इसके लिए घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रैफर कर दिया है। सरकारी एम्बुलेंस से घायल को श्रीनगर भेज दिया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि सरस केंद्र के पास बाइक रपटी, ब्लाक प्रमुख ने घायल युवक को अपने सरकारी वाहन में बिठाकर पहुंचाया हास्पीटल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129