अगस्त्यमुनि से कार्तिक स्वामी तक बने सड़क मार्ग, ग्रामीणों ने उठाई माँग, बनाई संघर्ष समिति
1 min read30/06/2023 3:40 pm
भानु भट्ट / बसुकेदार / दस्तक पहाड न्यूज –
उत्तराखंड में भगवान कार्तिकेय के सुप्रसिद्ध मंदिर कार्तिक स्वामी को सड़क से जोड़ने के लिए कार्तिक स्वामी घाटी के ग्राम सभा मालखी , मणिगुह , भट्टवारी , खाल्यों एवं खमोली के क्षेत्रीय प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त्यमुनि से मणिगुह मालखी मोटर मार्ग को कार्तिक स्वामी मंदिर तक जोड़ने के संदर्भ में चर्चा की गई। इस मोटर मार्ग के जोड़ने से अगस्त्यमुनि से कार्तिक स्वामी की दूरी बहुत कम हो जाएगी । बीते दिनों पर्यटनमंत्री श्री सतपाल महाराज जी द्वारा कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवें धाम के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। इस लिहाज से इस मोटर मार्ग का औचित्य अत्यधिक बड़ जाता है। प्रस्तावित मोटर मार्ग से अगस्त्यमुनि कार्तिक स्वामी की दूरी 50km की दूरी 30 km से भी कम रह जायेगी।इसी कारण क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि इस मोटरमार्ग का निर्माण अत्यंत आवश्यक मानते है। इसी आवश्कता को ध्यान में रखकर मणिगुह मालखी से कार्तिक स्वामी मोटरमार्ग के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। उक्त विषय पर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिस प्रस्ताव को शिष्टमंडल के द्वारा पर्यटन मंत्रीजी, माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं जिलाधिकारी महोदय जी को भेजा जाएगा। इस बैठक में बनाई गई समिति के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान मणिगुह श्री माणिकलाल, कोषाध्यक्ष श्री नारायण सिंह नेगी, सचिव श्री इंद्रमणि गोस्वामी जी एवं मीडिया प्रभारी श्री अरूण बिष्ट को बनाया गया है एवं अन्य सदस्य श्री शिशुपाल सिंह, श्री कुंवर सिंह, श्री प्रवीण सिंह, श्री प्रताप सिंह, श्री बच्चन सिंह श्री महावीर सिंह को बनाया गया है। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य जगोठ नीमा देवी, ग्राम प्रधान मालखी श्री तेजपाल सिंह, ग्रामप्रधान मणिगुह श्री जोतसिंह एवं ग्राम प्रधान भट्टवारी श्री दीपक भट्ट एवं सभी ग्राम सभाओं अन्य लोग उपस्थित थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि से कार्तिक स्वामी तक बने सड़क मार्ग, ग्रामीणों ने उठाई माँग, बनाई संघर्ष समिति
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129