देर रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वर्ष 2013 की महा आपदा के बाद ऐसा एक बार फिर मंदाकिनी नदी का ऐसा भीषण प्रवाह पहली बार सामने आया है। अगस्त्यमुनि के सिल्ली कस्बे के समीप डाकबंगला से आगे सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है। फिलहाल बड़े वाहनों के लिए आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है, वही छोटे वाहनों को रिस्क पर निकाला जा रहा है। नदी लगातार सड़क के हिस्से को काट रही है। इस जगह पर बिजली की मेन लाइन के पोल भी खतरे में है और कभी भी मंदाकिनी में गिर सकते है। वही अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के गंगानगर-तिमली-बसुकेदार सड़क मार्ग का भी कुछ हिस्सा वाॅशआउट हुआ है। मंदाकिनी लगातार गंगानगर पुल के समीप कटान कर रही है, जिससे वहाँ लगी एक ओर की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से नदी मे समा गई है। इस पुल से तकरीबन 50 से अधिक गाँवों का संपर्क जुड़ा है।
बांसवाडा में बष्टी-बसुकेदार पुल की हालात भी नाजुक है, यहां भी पुल से आगे की सड़क वाॅशआउट होकर गड्डे में बदल चुकी है, इस पुल से बसुकेदार तहसील की 70 से अधिक ग्राम सभाऐ प्रभावित हो सकती है। फिलहाल यहा नर आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अगस्त्यमुनि में नदी में समाई सड़क, गंगानगर पुल की सुरक्षा दीवार बही, बांसवाड़ा पुल की हालात गंभीर, आवागमन बाधित
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / भानुप्रकाश भट्ट
दस्तक पहाड न्यूज- अगस्त्यमुनि / बसुकेदार ।
केदार घाटी में लगातार हो रही बारिश के मंदाकिनी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई जगहों पर टूटने की खबर है।
देर रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वर्ष 2013 की महा आपदा के बाद ऐसा एक बार फिर मंदाकिनी नदी का ऐसा भीषण प्रवाह पहली बार सामने आया है।
अगस्त्यमुनि के सिल्ली कस्बे के समीप डाकबंगला से आगे सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समा गया है। फिलहाल बड़े वाहनों के लिए आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है,
वही छोटे वाहनों को रिस्क पर निकाला जा रहा है। नदी लगातार सड़क के हिस्से को काट रही है। इस जगह पर बिजली की मेन लाइन के पोल भी खतरे में है और कभी भी मंदाकिनी
में गिर सकते है। वही अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के गंगानगर-तिमली-बसुकेदार सड़क मार्ग का भी कुछ हिस्सा वाॅशआउट हुआ है। मंदाकिनी लगातार गंगानगर पुल के समीप
कटान कर रही है, जिससे वहाँ लगी एक ओर की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से नदी मे समा गई है। इस पुल से तकरीबन 50 से अधिक गाँवों का संपर्क जुड़ा है।
बांसवाडा में बष्टी-बसुकेदार पुल की हालात भी नाजुक है, यहां भी पुल से आगे की सड़क वाॅशआउट होकर गड्डे में बदल चुकी है, इस पुल से बसुकेदार तहसील की 70 से अधिक
ग्राम सभाऐ प्रभावित हो सकती है। फिलहाल यहा नर आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है।