केदारनाथ व्यापार संघ अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ में व्यवसायरत सभी व्यापारियों ( मंदिर प्रांगण से भैरवनाथ गदेरे तक ) द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार, 16 सितंबर को संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से अगले दिन रविवार 17 सितंबर सुबह 6:00 बजे तक पूर्णतया बंद रहेंगे। उन्होंने सभी व्यापारीयों से अनिवार्य रूप से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखने का आवाहन किया है।
श्री केदार सभा द्वारा आयोजित आज आम बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया शनिवार 16 सितंबर से क्रमिक अनशन और 18 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को पूरी केदारपुरी पूर्ण रूप से बन्द रहेगी जिसमें कोई भी पुरोहित यात्रियों की पूजा नहीं करवाएगा। कोई ब्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेगा, व कोई भी यात्रियों को अपने होटल (धर्मशाला) में नही रूकवाएगा। केदार सभा केदारनाथ धाम ने आन्दोलन को विशाल रूप देने व अपने हक अधिकारों के लिए अपना सहयोग देने का आग्रह किया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
16 सितंबर को बंद रहेगी केदारपुरी, दुकान, होटल, लाॅज सहित यात्रियों की पूजा पर भी रहेगी रोक
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / केदारनाथ
दस्तक पहाड न्यूज। केदारनाथ व्यापार संघ एवं केदार सभा द्वारा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शनिवार 16 सितंबर को पूर्ण बंदी का ऐलान किया है।
केदारनाथ व्यापार संघ अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ में व्यवसायरत सभी व्यापारियों ( मंदिर प्रांगण से भैरवनाथ गदेरे तक ) द्वारा
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार, 16 सितंबर को संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से अगले दिन रविवार 17 सितंबर सुबह 6:00 बजे तक पूर्णतया बंद
रहेंगे। उन्होंने सभी व्यापारीयों से अनिवार्य रूप से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखने का आवाहन किया है।
श्री केदार सभा द्वारा आयोजित आज आम बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया शनिवार 16 सितंबर से क्रमिक अनशन और 18 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। केदार
सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को पूरी केदारपुरी पूर्ण रूप से बन्द रहेगी जिसमें कोई भी पुरोहित यात्रियों की पूजा नहीं करवाएगा। कोई
ब्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेगा, व कोई भी यात्रियों को अपने होटल (धर्मशाला) में नही रूकवाएगा। केदार सभा केदारनाथ धाम ने आन्दोलन को विशाल रूप देने व
अपने हक अधिकारों के लिए अपना सहयोग देने का आग्रह किया है।