दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।  मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की जानी मानी प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, लोक गायक रोहित चौहान व प्रसिद्ध गायक अमित खर्रे के नाम रही।

Featured Image

  तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ा तो दर्शकों ने पंडाल के बाहर खड़े होकर गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।   सांस्कृतिक संध्या में मीना राणा रोहित चौहान व अमित खरे ने "हम उत्तराखंड छा' गीत द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन किया। इसके बाद "जिया मेरा बलमा", “छोरी चंद्रा” “पल्या गौं का मोहना” “बणी-ठणी” “भामा मेरी” , "मेरी भनुली", "ऋषिकेश की गाडी चंबा बजार”, :स्याली चंद्रा जादा न शरमौ" आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूर्व प्रधान बलबीर लाल ने मशहूर गजलकार मोहम्मद रफी की "वो मुझसे रूठ कर मेरी जान जा रही" गजल गाकर रूहानी अंदाज भर दिया। उनकी प्रस्तुति पर कई दर्शकों ने उन्हें पारितोषिक भी भेंट किया। मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल व मेला संयोजक व प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी अपनी पूरी टीम के साथ अंतिम प्रस्तुति तक मेले का आनंद उठाते नजर आये। इस मौके पर नगर पंचायत सभासद उमा प्रसाद भट्ट, भूपेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, वीरांगना समूह की अध्यक्ष माधुरी नेगी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसांई, कालिक काण्डपाल, महादेव मैठाणी, समाजसेवी विजय बंगरवाल, भट्ट इनग्रोवरस के संस्थापक दंपत्ति,आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मेला समाप्ति तक दर्शक दीर्घा में मेले का आनंद उठाते रहे। मंच संचालन शिक्षक गंगाराम सकलानी और पूर्व प्रधान नाकोट बलवीर लाल ने संयुक्त रूप से किया।