26/11 : आतंकियों से डंटकर लड़ा था ये कमांडो, एक हीरो की तरह हुआ था शहीद, पैतृक गांव अरखुण्ड में दी गई श्रद्धाजंलि
1 min read
27/11/20233:41 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। । मुंबई आतंकी हमले के दौरान दुश्मनों को धूल चटाने वाले उत्तराखंड के शहीद हुए जवान गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद के पैतृक गांव अरखुण्ड में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान की जांबाजी को याद किया। इस अवसर पर नव युवक मंगल दल अरखुण्ड के सदस्य प्रवीन रावत, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रघुबीर सिंह राणा,आनंद सिंह झिंकवाण , गोपाल राणा, लक्ष्मण राणा, मातवर सिंह पडियार, विक्रम झिंकवाण समेत बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने उनकी पुण्य स्मृति में कैण्डिल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुंबई आतंकी हमले में एनएसजी कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह बिष्ट भी शहीद हुए थे। नरीमन हाउस में उन्होंने आतंकियों का डंटकर मुकाबला किया था। आतंकियों ने वहां 6 लोगों को बंधक बना रखा था। गजेंद्र के पास बिल्डिंग में घुसे आतंकियों को बाहर खदेड़ने और बंधकों को छुड़ाने का जिम्मा था। अपनी टीम को लीड करते हुए गजेंद्र छत को पार कर उस जगह के करीब पहुंच गए थे, जहां आतंकी छिपे हुए थे। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया, जिससे गजेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। इसके बावजूद उन्होंने फायरिंग करना जारी रखा। कमांडोज को भारी पड़ता देख आतंकी वहां से निकल गए, मगर इस दौरान गजेंद्र शहीद हो गए। गजेंद्र सिंह को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
26/11 : आतंकियों से डंटकर लड़ा था ये कमांडो, एक हीरो की तरह हुआ था शहीद, पैतृक गांव अरखुण्ड में दी गई श्रद्धाजंलि
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। । मुंबई आतंकी हमले के दौरान दुश्मनों को धूल चटाने वाले उत्तराखंड के शहीद हुए जवान गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी
श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद के पैतृक गांव अरखुण्ड में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान की जांबाजी को याद किया। इस अवसर पर नव
युवक मंगल दल अरखुण्ड के सदस्य प्रवीन रावत, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रघुबीर सिंह राणा,आनंद सिंह झिंकवाण , गोपाल राणा, लक्ष्मण राणा, मातवर सिंह पडियार,
विक्रम झिंकवाण समेत बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने उनकी पुण्य स्मृति में कैण्डिल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
26/11 में हुई थी शहादत
मुंबई आतंकी हमले में एनएसजी कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह बिष्ट भी शहीद हुए थे। नरीमन हाउस में उन्होंने आतंकियों का डंटकर मुकाबला किया था। आतंकियों ने
वहां 6 लोगों को बंधक बना रखा था। गजेंद्र के पास बिल्डिंग में घुसे आतंकियों को बाहर खदेड़ने और बंधकों को छुड़ाने का जिम्मा था। अपनी टीम को लीड करते हुए
गजेंद्र छत को पार कर उस जगह के करीब पहुंच गए थे, जहां आतंकी छिपे हुए थे। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया, जिससे गजेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। इसके
बावजूद उन्होंने फायरिंग करना जारी रखा। कमांडोज को भारी पड़ता देख आतंकी वहां से निकल गए, मगर इस दौरान गजेंद्र शहीद हो गए। गजेंद्र सिंह को उनकी बहादुरी के
लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।