दीपक बेंजवाल /दस्तक पहाड न्यूज  / चन्द्रापुरी चन्द्रापुरी बाजार में सड़क किनारे पार्किंग में गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ थाना अगस्त्यमुनि में पीड़ित वाहन स्वामियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें बाजार में मौजूद कुछ अज्ञात शरारती आए दिन आए रात पार्किंग में खड़ी कारों को अक्सर अपनी शरारत का निशाना बनाते रहते है। ये किसी कार का शीशा फोड़ देते है तो कभी साइड मिरर सेलेक्ट वाइपर तोड़ देते है, इतने पर मन नहीं भरा तो पत्थर से कारों पर डेंट डाल देते है। इन हरकतों से

Featured Image

चंद्रापुरी बाजार में लोग खासे परेशान हो गए है। हालांकि कुछ लोगो ने पुलिस में इन अज्ञात शरारती लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता महेन्द्रसिंह सजवाण ने बताया कि उनकी अल्टो कार UK13 A 8229 जो कि चन्द्रापुरी बाजार के लास्ट छोर पर हमेशा खड़ी रहती है, पर बीती रात को कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की गई, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है। यह पहली घटना नही है, पूर्व में कई गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ हो चुकी है, मैंने अगस्त्यमुनि थाने में शिकायत दर्ज कर इन शरारती तत्वों के खिलाफ उचित से उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।