ये ऋषिकेश है जनाब… इस जगह फ्री में रुकें, सिर्फ 50 रुपये में खाएं देसी घी से बना खाना, नोट करें एड्रेस
1 min read
17/12/20236:11 pm
ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश को योग राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, इस योग राजधानी का गीता भवन भी कुछ कम मशहूर नहीं है. 1944 में स्थापित गीता भवन में होने वाले प्रवचन, सत्संग और धार्मिक कार्य भी चर्चा में रहते हैं. इसी वजह से जो भी पर्यटक ऋषिकेश आते हैं, वो गीता भवन के दर्शन करना नहीं भूलते हैं. बता दें कि ऋषिकेश आने वाले पर्यटक गीता भवन में फ्री रह सकते हैं. आजादी से पहले स्थापित इस स्वर्गाश्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए 1000 कमरे हैं, जोकि 6 भागों में बंटे हुए हैं।
गीता भवन के सदस्य गौरी शंकर मोहता ने बताया कि गीता आश्रम एक स्वर्गाश्रम है, जिसकी स्थापना देश की आजादी से पहले 1944 में गंगा तट पर की गई थी. पर्यटक दूर-दूर से यहां प्रवचनों में भाग लेने आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां फ्री रहने की सुविधा उपलब्ध है. इस भवन में 1000 कमरे हैं. साथ ही पर्यटकों के खान-पान के लिए गीता भवन में पूरी मिठाई दुकान के नाम से भोजनालय बने हुए हैं, जहां मात्र 50 रुपये में देसी घी में बने शुद्ध शाकाहारी भोजन से पेट भर सकते हैं. साथ ही बताया कि इस आश्रम में प्रातः 5 बजे आरती की जाती है. इसके बाद 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक धर्माचार्यों द्वारा प्रवचन सुनाए जाते हैं. वहीं, दोपहर 2 से 3 बजे तक रामायण पाठ होता है. उसके बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक फिर से प्रवचन सुनाए जाते हैं. जबकि शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक गंगा तट पर महिमिसूत्र पाठ होता है. एक बार फिर रात 8 से 9 बजे तक प्रवचन होते हैं।
गीता भवन में 1000 कमरे हैं, जोकि 6 भागों में बंटे हुए हैं। यहां रहना फ्री है। अगर आप ऋषिकेश आकर गीता भवन में रहना चाहते हैं और अध्यात्मिक ऊर्जा के साथ लौटना चाहते हैं, तो आपको गीता भवन के कार्यालय पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपका आईडी प्रूफ लगेगा। इसके तुरंत बाद आपको कमरा उपलब्ध हो जाएगा। अकेले आने वाले पर्यटक की व्यवस्था एक कॉमन हॉल में की जाती है। वहीं, अगर आप अपने परिवार के साथ आते हैं, तो आपको रहने के लिए कमरा मिल जाएगा। गीता भवन का संपर्क नंबर 0135-2430122, 0135-2432792 है. जबकि गीता भवन का पता- गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)।
साभार : न्यूज 18
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
ये ऋषिकेश है जनाब… इस जगह फ्री में रुकें, सिर्फ 50 रुपये में खाएं देसी घी से बना खाना, नोट करें एड्रेस
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश को योग राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, इस योग राजधानी का गीता भवन भी कुछ कम मशहूर नहीं है. 1944 में स्थापित
गीता भवन में होने वाले प्रवचन, सत्संग और धार्मिक कार्य भी चर्चा में रहते हैं. इसी वजह से जो भी पर्यटक ऋषिकेश आते हैं, वो गीता भवन के दर्शन करना नहीं भूलते
हैं. बता दें कि ऋषिकेश आने वाले पर्यटक गीता भवन में फ्री रह सकते हैं. आजादी से पहले स्थापित इस स्वर्गाश्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए 1000 कमरे हैं, जोकि 6
भागों में बंटे हुए हैं।
गीता भवन के सदस्य गौरी शंकर मोहता ने बताया कि गीता आश्रम एक स्वर्गाश्रम है, जिसकी स्थापना देश की आजादी से पहले 1944 में गंगा तट पर की गई थी. पर्यटक दूर-दूर से
यहां प्रवचनों में भाग लेने आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां फ्री रहने की सुविधा उपलब्ध है. इस भवन में 1000 कमरे हैं. साथ ही पर्यटकों के
खान-पान के लिए गीता भवन में पूरी मिठाई दुकान के नाम से भोजनालय बने हुए हैं, जहां मात्र 50 रुपये में देसी घी में बने शुद्ध शाकाहारी भोजन से पेट भर सकते हैं.
साथ ही बताया कि इस आश्रम में प्रातः 5 बजे आरती की जाती है. इसके बाद 8:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक धर्माचार्यों द्वारा प्रवचन सुनाए जाते हैं. वहीं, दोपहर 2 से 3 बजे तक
रामायण पाठ होता है. उसके बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक फिर से प्रवचन सुनाए जाते हैं. जबकि शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक गंगा तट पर महिमिसूत्र पाठ होता है. एक बार फिर रात 8 से 9
बजे तक प्रवचन होते हैं।
फ्री स्टे के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
गीता भवन में 1000 कमरे हैं, जोकि 6 भागों में बंटे हुए हैं। यहां रहना फ्री है। अगर आप ऋषिकेश आकर गीता भवन में रहना चाहते हैं और अध्यात्मिक ऊर्जा के साथ लौटना
चाहते हैं, तो आपको गीता भवन के कार्यालय पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपका आईडी प्रूफ लगेगा। इसके तुरंत बाद आपको कमरा उपलब्ध हो
जाएगा। अकेले आने वाले पर्यटक की व्यवस्था एक कॉमन हॉल में की जाती है। वहीं, अगर आप अपने परिवार के साथ आते हैं, तो आपको रहने के लिए कमरा मिल जाएगा। गीता भवन
का संपर्क नंबर 0135-2430122, 0135-2432792 है. जबकि गीता भवन का पता- गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)।
साभार : न्यूज 18