SSC Constable GD Bharti : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर है. इसके जरिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन के 26146 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 2799 वैकेंसी महिलाओं के लिए है. आर्म्ड फोर्सेज में भी महिलाओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से भी प्रयास किए जा रहे हैं. आर्म्ड फोर्सेज में महिलाओं को फिजिकल स्टैंडर्ड में कई रियायतें मिलती हैं।

Featured Image

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में भी महिलाओं के लिए सिर्फ अप्लीकेशन ही फ्री नहीं है. इसके अलावा दौड़ और लंबाई जैसे मापदंड में भी रियायत मिलेगी. आइए जानते हैं एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में महिलाओं को मिलने वाली छूट के बारे में. एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 में महिलाओं की वैकेंसी-2799 है। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. लेकिन एससी/एसटी और एक्स सर्विसमैन की तरह महिला उम्मीदवारों के लिए भी अप्लीकेशन फ्री है। फिजिकल टेस्ट में छूट लद्दाख क्षेत्र से बाहर के पुरुषों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होगा. लेकिन महिला उम्मीदवारों को साढ़े आठ मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा. लद्दाख की लिवासी महिलाओं को 800 मीटर पांच मिनट में दौड़ना होगा जबकि यहां के पुरुषों को सात मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। शारीरिक मापदंड में छूट एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी है लेकिन महिलाओं के लिए यह 157 सेमी है हालांकि एसटी कैटेगरी की महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेमी है।