तिमली-बड़मा पुल के पास बाइक फिसली, घायल..हाई सेंटर रेफर, विजयनगर बाजार में पाले से दिनभर फिसल रही है बाइक स्कूटी
1 min read
26/12/202311:40 am
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। । सर्दियों में सड़क पर गिर रहा पाले जानलेवा साबित हो रहा है, इससे दुपहिया वाहनों को सबसे अधिक खतरा है। मंगलवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले की तिमली-बड़मा सड़क पर पाले के कारण एक बाइक सवार हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार तिमली-बड़मा सड़क पर मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास करकण्डी गदेरे के समीप एक बाइक सवार सड़क पर गिरे पाले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है नैरा बष्टा के 32 वर्षीय जितेंद्र बुटोला और उनका साला संतोष बिष्ट निवासी ग्राम ताल जामण थपोनी बाइक से बाजार की तरफ आ रहे थे कि अचानक पाले के कारण बाइक रपट गई। स्थानीय निवासियों ने दोनो घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। जहाँ दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। संतोष को मामूली चोट आई है लेकिन बाइक चालक जितेंद्र के हाथ पांव में गहरी चोट के चलते हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरे के समीप बाजार में पानी और कीचड़ की मोटी परत जमने से सड़क की हालत बेहद खराब है, यहाँ पर लगभग हर दिन बाइक और स्कूटी रपट रही है। दुपहिया वाहन चालक बाजार क्षेत्र स्पीड पर कंट्रोल रखे तो हादसे थम सकते है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
तिमली-बड़मा पुल के पास बाइक फिसली, घायल..हाई सेंटर रेफर, विजयनगर बाजार में पाले से दिनभर फिसल रही है बाइक स्कूटी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। । सर्दियों में सड़क पर गिर रहा पाले जानलेवा साबित हो रहा है, इससे दुपहिया वाहनों को सबसे अधिक खतरा है। मंगलवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले
की तिमली-बड़मा सड़क पर पाले के कारण एक बाइक सवार हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार तिमली-बड़मा सड़क पर मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास करकण्डी गदेरे के समीप एक बाइक सवार सड़क पर गिरे पाले के कारण दुर्घटना
का शिकार हो गया। बताया जा रहा है नैरा बष्टा के 32 वर्षीय जितेंद्र बुटोला और उनका साला संतोष बिष्ट निवासी ग्राम ताल जामण थपोनी बाइक से बाजार की तरफ आ रहे थे
कि अचानक पाले के कारण बाइक रपट गई। स्थानीय निवासियों ने दोनो घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। जहाँ दोनो का प्राथमिक
उपचार किया गया। संतोष को मामूली चोट आई है लेकिन बाइक चालक जितेंद्र के हाथ पांव में गहरी चोट के चलते हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरे के समीप बाजार में पानी और कीचड़ की मोटी परत जमने से सड़क की हालत बेहद खराब है, यहाँ पर लगभग हर दिन बाइक और स्कूटी
रपट रही है। दुपहिया वाहन चालक बाजार क्षेत्र स्पीड पर कंट्रोल रखे तो हादसे थम सकते है।