दस्तक पहाड न्यूज/ जोशीमठ ।। सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के तत्वावधान में जोशीमठ में किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य सहयोगी सेवा के माध्यम से संचालित किशोरी समूहों के बौद्धिक स्तर, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए एकदिवसीय लाडली महोत्सव का आयोजन किया गया।

Featured Image

जिसमें आपदा प्रबंधन, किशोरी स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए 'बेस्ट आउट आफ बेस्ट' पोषण आहार पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही रंगोली, मेहंदी, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रस्सा कस्सी, लंगड़ी दौड, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया। इसके अलावा साइबर अपराध, बाल-विकास, बाल अधिकार, पर्यावरण, विधिक सेवा, व रोजगार संबंधी जानकारी भी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में पर्यावरण जागरुकता रैली निकालकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमियों किशोरियों व मातृशक्ति द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छ भारत की राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेस्डर डा० नंदिता पाठक, गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा. भरत पाठक, खंड विकास अधिकारी जोशीमठ एम.पी. जोशी, आई० सी०एफ० के कमांडर लक्ष्मण राठौर, चिपको आंदोलनकारी बाली देवी, हिमसंपदा कंपनी डारेक्टर मूसली देवी, सेवा इंटरनेशनल के गणेश मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र से वंदना गुसांई, रेडक्रास से ओम प्रकाश डोभाल एवं सेवा इंटसेशनल भारत के संचार प्रमुख हर्षित कुमार द्वारा संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अधाक्षता चरण सिंह केदारखंडी, प्रवक्ता पी०जी० कॉलेज द्वारा की गई। कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के कार्यक्रम प्रबंधक तारक राम, प्रदीप नेगी, मनोज बेंजवाल, मनवर रावत, शकुंतला डोभाल, नीमा आदि उपस्थित रहे।