डीएम रुद्रप्रयाग की सराहनीय पहल, नए रंग में रंगेंगी महर्षि अगस्त्य की नगरी, प्रवेश द्वार, दीवार सब पर होगी महर्षि अगस्त्य से जुड़ी वाॅल पेंटिंग, पुरानादेवल पुल का कायाकल्प, क्या है एक्शन प्लान
1 min read05/01/2024 9:13 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। डीएम रुद्रप्रयाग डाॅ सौरभ गहरवार ने रूद्रप्रयाग नगर के कायाकल्प के बाद अब रूद्रप्रयाग जनपद की हृदयस्थली एवं महर्षि अगस्त्य की नगरी अगस्त्यमुनि के कायाकल्प को लेकर आज बड़ी सोच सामने रखी। उन्होंने कहा कि महर्षि अगस्त्य की तपोभूमि का अपना ऐतिहासिक महत्व है, इसे सजाने संवारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। स्वच्छता, पर्यटन, पर्यावरण के साथ रोजगार के अवसरों का विकास इस नये कायाकल्प का हिस्सा बनेगा।
Read Also This:
बृहस्पतिवार को नगर भ्रमण पर पहुँचे जिलाधिकारी ने अधिकारियों और नगरपंचायत को नगर के प्रवेश ‘विनायक’ में सौन्दर्यस्थली बनाने के साथ पुरानादेवल तक दीवारों पर वाॅल पेंटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक महत्व का नगर है, इसे सलीके से सजाया सवाँरा जाए। मंदिर के प्रवेशद्वार और रास्तों पर नया रंग रोगन, पुरानादेवल के झूला पुल को रामझूला की तरह विकसित किया जाए। यह पुल पर्यटकों, स्थानीय लोगों के लिए मंदाकिनी और नगर क्षेत्र का बेहतर व्यूँ प्वाइंट बन सकता है। उन्होंने नगर पंचायत को ट्रॉली के समीप खाली जगहों को बैठने के लिए विकसित करने के साथ पुरानादेवल में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए छोटी-छोटी दुकाने बनाने को कहा है। उन्होंने पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकारी जमीन पर पर्यटन विभाग और आरईएस को गेस्टहाउस बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने नगर में नालियों के निर्माण, सड़क पर अतिक्रमण कर रहे विद्युत पोलों को हटाने के साथ इंटरलाॅक टाइल्स लगाने के साथ नगर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर पंचायत, जल संस्थान, विद्युत विभाग, एन एच और आर डब्ल्यू डी को निर्देश दिए।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कैलाश पटवाल ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन आज से ही शुरू कर दिया गया है, नगर के सौंदर्यीकरण करने की दिशा में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी।
नगर भ्रमण में उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी के अलावा व्यापार संघ के महामंत्री त्रिभुवन नेगी भी मौजूद थे। महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने बताया कि डीएम रूद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के लिए अभिनव पहल करने जा रहे, यह स्वागत योग्य कदम है, उन्होंने जनसुविधाओं को विकसित करने के साथ, नगर के सौंदर्यीकरण और पार्किंग समस्या के ठोस समाधान की बात कही है।
वही जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विनायक में सौंदर्य स्थली पार्क बनाने का काम आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। आरईएस के जेई अनूप रडवाल ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में पार्क ऐरिया विकसित करने और वाॅल पेंटिग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
डीएम रुद्रप्रयाग की सराहनीय पहल, नए रंग में रंगेंगी महर्षि अगस्त्य की नगरी, प्रवेश द्वार, दीवार सब पर होगी महर्षि अगस्त्य से जुड़ी वाॅल पेंटिंग, पुरानादेवल पुल का कायाकल्प, क्या है एक्शन प्लान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129