गहरी खाई, अटकी सांस, फरिश्ता बनकर पहुँची रुद्रप्रयाग पुलिस, बचा ली सात जान, सन बैंड में रात स्लिप हुई कार
1 min read
08/01/20246:25 am
दीपक बेंजवाल / रुद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज। । अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ पुलिस विषम परिस्थितियों में अपनी जान खतरे में डालकर जीवनदायिनी की भूमिका भी निभाती है। रविवार रात समय रहते रुद्रप्रयाग पुलिस की सूझबूझ, तत्परता बड़ी अनहोनी रोकते हुए सात जिंदगियों के लिए फरिशता बन कर पहुंची।जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि करीब 10 के आस-पास पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना प्रेषित की गयी कि सन बैंड के पास (दुर्गाधार-पोखरी मोटर मार्ग पर) एक वाहन सड़क से आधा नीचे उतर गया है। इस सूचना पर पुलिस चौकी दुर्गाधार व कोतवाली रुद्रप्रयाग से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम ने पाया कि वाहन संख्या DL1ZD5122 अर्टिका कार का अगला आधा हिस्सा सड़क से नीचे खाई की ओर उतरा हुआ है व कार में कुल 07 व्यक्ति सवार हैं। पुलिस टीम ने सभी वाहन सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया चूंकि कार लगातार नीचे खाई की ओर सरक रही थी, ऐसी दशा में पुलिस बल द्वारा सड़क पर गुजर रहे बड़े वाहन ट्रक को रुकवाकर नीचे की ओर खिसक रही कार को ट्रक से रस्से से बांध कर स्थिर किया गया। इस बीच पुलिस क्रेन को मंगवाकर कार को सड़क पर खींचकर सकुशल निकाल दिया गया है।
इस कार में सवार सभी 07 यात्री दिल्ली के निवासी हैं एवं सुरक्षित हैं। ये लोग आज सुबह दिल्ली से चलकर दुर्गाधार (चोपता) की तरफ जा रहे थे। इस वाहन में सवार सभी लोगों ने उनकी जरूरत के समय की गयी मदद व जीवन रक्षा के लिए पुलिस बल का आभार प्रकट किया गया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
गहरी खाई, अटकी सांस, फरिश्ता बनकर पहुँची रुद्रप्रयाग पुलिस, बचा ली सात जान, सन बैंड में रात स्लिप हुई कार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / रुद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज। । अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ पुलिस विषम परिस्थितियों में अपनी जान खतरे में डालकर जीवनदायिनी की भूमिका भी निभाती है। रविवार रात समय
रहते रुद्रप्रयाग पुलिस की सूझबूझ, तत्परता बड़ी अनहोनी रोकते हुए सात जिंदगियों के लिए फरिशता बन कर पहुंची।जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि करीब 10 के
आस-पास पुलिस कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना प्रेषित की गयी कि सन बैंड के पास (दुर्गाधार-पोखरी मोटर मार्ग पर) एक वाहन
सड़क से आधा नीचे उतर गया है। इस सूचना पर पुलिस चौकी दुर्गाधार व कोतवाली रुद्रप्रयाग से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम ने पाया कि वाहन
संख्या DL1ZD5122 अर्टिका कार का अगला आधा हिस्सा सड़क से नीचे खाई की ओर उतरा हुआ है व कार में कुल 07 व्यक्ति सवार हैं। पुलिस टीम ने सभी वाहन सवार लोगों को सुरक्षित
बाहर निकाला गया चूंकि कार लगातार नीचे खाई की ओर सरक रही थी, ऐसी दशा में पुलिस बल द्वारा सड़क पर गुजर रहे बड़े वाहन ट्रक को रुकवाकर नीचे की ओर खिसक रही कार
को ट्रक से रस्से से बांध कर स्थिर किया गया। इस बीच पुलिस क्रेन को मंगवाकर कार को सड़क पर खींचकर सकुशल निकाल दिया गया है।
इस कार में सवार सभी 07 यात्री दिल्ली के निवासी हैं एवं सुरक्षित हैं। ये लोग आज सुबह दिल्ली से चलकर दुर्गाधार (चोपता) की तरफ जा रहे थे। इस वाहन में सवार सभी
लोगों ने उनकी जरूरत के समय की गयी मदद व जीवन रक्षा के लिए पुलिस बल का आभार प्रकट किया गया है।