दीपक बेंजवाल / कालीमठ  दस्तक पहाड न्यूज। ऊखीमठ विकासखण्ड की कालीमठ घाटी के कोटमा खोनू गांव में सोमवार रात राशन की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

Featured Image

बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह सोमवार शाम सुखदेव सरस्वती पुत्र स्व बैरागी सिंह जी अपनी दुकान बढ़ाकर घर आ गये। तकरीबन दस बजे दुकान से आग की लपटे उठती देखी तो वो अन्य ग्रामीणों के साथ आग बुझाने दौड़ पड़े। राशन की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि काफी प्रयासों के बाद भी कुछ नहीं बचा पाए। इस अग्निकांड में उनकी गाड़ी, सामान, खाद्य सामग्री, आटा चक्की और लाखों रुपए का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे कालीमठ के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि यहाँ हालात बड़ी नाजुक है, दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका है, दुकान स्वामी इससे बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने शासन प्रशासन से सहयोग की मांग की है। वही ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक दिवाकर डिमरी और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है।