मन्दाकिनी सम्मान 2024 से सम्मानित होंगे समाजसेवी एवं पर्यावरणविद चंद्र सिंह नेगी। बेहतर जनसंपर्क और संवाद के लिए युवा नेता विनोद राणा और रचनात्मक शिक्षा के लिए युवा शिक्षिका अमृता नौटियाल को मन्दाकिनी युवा प्रतिभा सम्मान 

Featured Image

दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड़ न्यूज। । मन्दाकिनी घाटी की सांस्कृतिक नगरी अगस्त्यमुनि में मकर संक्रान्ति पर्व पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समारोह में इस वर्ष का प्रतिष्ठित "मन्दाकिनी सम्मान" समारोह के मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि सीमांत अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट एवं ब्रांड एंबेसडर वन विभाग उत्तराखंड सरकार सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी 'जंगली', विशिष्ट अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष बीकेटीसी अशोक खत्री, अध्यक्ष प्रधान संगठन विजयपाल राणा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल की गरिमामयी उपस्थिति में तीनों युवा प्रतिभाओं को प्रदान किया जाएगा। [caption id="attachment_35779" align="aligncenter" width="918"] समाजसेवी चंद्र सिंह नेगी[/caption] दशकों से अनवरत, एक स्व-निर्धारित प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ बाबा श्री केदारनाथ दास सेवा मंडल के माध्यम से समाज सेवा का महान संकल्प धारण किए नाकोट गाँव निवासी चंद्र सिंह नेगी का व्यक्तित्व हमारे समाज के लिए अनुकरणीय है। आप बीते कई वर्षों में लगातार केदार घाटी की निर्धन निराश्रित बालिकाओं के विवाह में कन्यादान की परंपरा निर्वहन निस्वार्थ रूप से कर रहे है। इसके साथ ही निरंतर केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर आने वाले साधु संतों के लिए निशुल्क अन्नक्षेत्र और अन्नदान कर देवभूमि की अतिथि देवो भवः परंपरा का पालन कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। आपके द्वारा अगस्त्यमुनि समेत जनपद के विभिन्न हिस्सों में पारिजात, रूद्राक्ष और अगस्त्य जैसे दुर्लभ वृक्षों के रोपण की अभिनव पहल भी अनूठी है, आपका मानना है देवभूमि में देववृक्षों के रोपण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो होगा ही साथ ही धार्मिक महत्व में वृद्धि होगी। इसके साथ ही गौ, गंगा और गीता की महत्ता प्रसारित करने के लिए अभियान चलाया है। वस्तुतः आपने अपना जीवन पूर्णतः बेहतर समाज की सृजना के लिए संकल्पित कर दिया है। [caption id="attachment_35780" align="aligncenter" width="714"] युवा नेता विनोद राणा, सदस्य जिलापंचायत कालीमठ[/caption] विनोद राणा रूद्रप्रयाग जनपद के कालीमठ जिलापंचायत क्षेत्र से सदस्य है। पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए कोरोना काल में आपने छात्र छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो का संकल्प लेकर प्रवेश पंजीकरण को लेकर गाँव गाँव में चलाया अभियान बहुतों के लिए वरदान बना था। ऐसे बहुत से मिशन आपके द्वारा समय-समय पर किए गए जिन्होंने आपको पहचान दी। जनसेवा की राजनीति आपको सबसे अलग बनाती है, हर किसी के सुख दुख में साझा होना, लोगो को समझना, समझाना और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने के आपके हौसलों ने छोटी उम्र में ही आपको सबका चेहता बना दिया। मध्यमवर्गीय पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बाद भी आपने जनसेवा की राह चुनी, अपने कष्टों, संघर्षो को कभी अपने उद्देश्यों पर हावी होने नहीं दिया, जब जिसने बोला आप मदद के लिए खडे हो गए और जरूरत पड़ने पर उसके हिस्से का संघर्ष भी खुद करते गए। हंसते मुस्कराते चेहरे के साथ सबका साथ सबका विकास की धारणा ने आपको लोकप्रियता की अनुपम सौगात दे दी है। मन्दाकिनी घाटी को आप पर गर्व है। [caption id="attachment_35781" align="aligncenter" width="1066"] शिक्षिका अमृता नौटियाल[/caption] अमृत नौटियाल, शिक्षिका की भूमिका निभाते हुए रचनात्मक और नवाचारी प्रयोगों पर काम करने की सोची तो 'आनंदम' का साथ चुना। आनंदम पथ्याचार्य खुशी पाठ्यक्रम को उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी में ड्रीम ए ड्रीम फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया था, और इसे उत्तराखंड पब्लिक स्कूलों में ग्रेड 1-8 में लागू किया गया। पाठ्यक्रम में दैनिक खुशी की कक्षाएं शामिल हैं, जहां छात्र माइंडफुलनेस, खुली चर्चा के साथ कहानी सुनाने और छात्रों को खुशी का अनुभव करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई चिंतनशील बातचीत और गतिविधियों में संलग्न होते हैं। फिर शुरू हुई बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने वाले आनंदम प्रयास। आज आपके द्वारा पढ़ाऐ जा रहे छात्र छात्राओं में पढ़ने सीखने के प्रति ललक कई विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। मूलतः जखोली विकासखंड के बैनोली गाँव निवासी अमृता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षिका डाॅ गीता नौटियाल और बलिराम नौटियाल की सुपुत्री है और वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज तैला में सेवारत है। रुद्रप्रयाग जनपद की तीनों प्रतिभाओं को सुप्रसिद्ध 'मन्दाकिनी सम्मान' मिलने पर दस्तक पहाड़ परिवार हार्दिक बधाई देता है। आपके सदकार्य सबके लिए प्रेरणास्रोत बनते रहे। सम्मान समारोह : 15 जनवरी 2021 , समय 11 बजे प्रारंभ स्थान : अटल उत्कृष्ट रा इ का अगस्त्यमुनि