अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के घरवाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाते दिखी सास, फरार हुई निकिता सिंघानिया
1 min read12/12/2024 12:05 pm
कालिका काण्डपाल।। दस्तक पहाड विशेष।।
पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहे बेंगलुरू के इंजिनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) आत्महत्या केस में अब कर्नाटक पुलिस भी जौनपुर पहुंच गई है। पीड़ित परिजन की तरफ से अतुल के ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए बेंगलुरू पुलिस यहां पहुंची है। इससे पहले जौनपुर पुलिस ने एक दिन पहले ही आधिकारिक सूचना नहीं मिलने की बात कही थी। वहीं आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) की मां और भाई घर छोड़कर निकल गए हैं। लड़की के चाचा ने सभी आरोप को झूठा बताया है।
अतुल के भाई विकास की तरफ से बेंगलुरु में निकिता सिंघानिया, उसकी मां, भाई और ताऊ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच चुकी है। चारों आरोपियों से पूछताछ करने वाली है। इससे पहले जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया था कि इस मामले में बेंगलुरू पुलिस ने अब तक हमसे संपर्क नहीं किया है।
Read Also This:
घर से फरार हुए आरोपी ससुराल वाले!
देर रात लगभग साढ़े 11 बजे मौका देख निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया घर में ताला लगाकर भागने लगे। मीडिया टीम ने जब उनसे सवाल किए तो वो हाथ जोड़कर बिना कुछ बोले बाइक पर बैठ भाग निकलीं। इससे पहले बुधवार को जब मीडियाकर्मी निकिता के खोआ मंडी स्थित घर पहुंचे तो निकिता के भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से साफ मना कर दिया।घर पर ताला लगाने के बाद में मां-बेटे दोनों मौके से भाग निकले। गली के रास्ते भागने की उनकी हरकत कैमरों में कैद हो गई है। वह कोतवाली इलाके में खोया मंडी के पास मौजूद अपने घर से भागे। यहीं पर उनकी कपड़ों की दुकान भी है।
अतुल ने कभी परिवार को अपना दर्द महसूस नहीं होने दिया- पवन कुमार
अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार ने कहा कि उनकी बहू ने उन पर कई झूठे आरोप लगाए और कहा कि सुभाष को जौनपुर से बेंगलुरु कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी। हालांकि, उनके पिता ने कहा कि अतुल ने कभी भी अपने परिवार को अपने दर्द का अहसास नहीं होने दिया और कहा कि सिस्टम फेल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘उसने हमारे खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए जिनका कोई तर्क नहीं है। सिस्टम ने हमें निराश किया। हमारे बेटे ने सिस्टम के कारण आत्महत्या कर ली। हमें अदालतों के चक्कर लगाने पड़े। अतुल हमारे साथ हो रहे तनाव के कारण परेशान था। हमें इस पछतावे के साथ जीना होगा।
अतुल ने क्या आरोप लगाए?
एआई इंजीनियर ने अपने सुसाइड से पहले करीब 81 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया है। अतुल ने 2019 में निकिता से एक मैचमेकिंग साइट के जरिये हुई मुलाकात के बाद अपनी शादी के बारे में जानकारी शेयर की। 2020 में उनका एक बेटा हुआ, लेकिन उसके परिवार की वित्तीय मांगों ने उनके रिश्ते को खराब कर दिया। जब उसने आगे पैसे देने से मना कर दिया तो वह अपने बच्चे को लेकर 2021 में चली गई। अतुल सुभाष ने जारी वीडियो में कहा कि मुझे लगता है कि मुझे खुद को मार देना चाहिए क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं,उससे मेरे दुश्मन मजबूत हो रहे हैं। उसी पैसे का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जाएगा और यह सिलसिला चलता रहेगा। मेरे टैक्स के पैसे से यह कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे, मेरे परिवार और अन्य अच्छे लोगों को परेशान करेगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के घरवाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाते दिखी सास, फरार हुई निकिता सिंघानिया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129