दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से सांयकालीन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन संचालन करते हुए तीन वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एसपी रुद्रप्रयाग ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वालों के विरुद्ध निरीक्षक यातायात तथा समस्त थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गत दिवस अभियान के तहत निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जवाड़ी बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही गई तथा वाहन को सीज किया गया।

Featured Image

वहीं सांयकालीन चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी तथा एसएसआई राजीव चौहान के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चौकी जवाड़ी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो दुपहिया वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दोनों चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा दोनों वाहनों को सीज किया गया।