हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।। जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राइका खेड़ाखाल का दसवीं का छात्र सूजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग में होने से जनपद के लिए गौरवान्वित उपलब्धि है। शीघ्र ही यह होनहार प्रतिभा का धनी छात्र 10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक महबूबनगर (तेलंगाना) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नज़र आऐगा। एक ऐसे क्षेत्र से जहां न खेल मैदान हैं और नहीं खेलों के लिए कोई संसाधन। फिर भी वहां का छात्र एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह चमत्कार हुआ है छात्र की कठोर मेहनत एवं उनके व्यायाम शिक्षक प्रभात पुण्डीर के संयम एवं कुछ कर गुजरने की आशा से दिया गया प्रशिक्षण।

Featured Image

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रभात पुण्डीर ने बताया कि लगातार की गई मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम हमेशा सुखद ही रहता है । विगत पिछले कई महीनों से 1 बजे छुट्टी होने के पश्चात फिर ठीक 3.30 बजे कड़कड़ाती धूप में मैदान में उपस्थित हो जाया करते थे, केवल हैंडबॉल ही नहीं अन्य खेलकूद गतिविधि भी साथ-साथ चलती रहती जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी जैसे खेल भी शामिल थे परंतु पर्याप्त मैदान एवं समय का अभाव होने के कारण सभी खेलो में समान फोकस नहीं हो सका जिससे अन्य खेल पीछे होते गए। इस क्रम में कभी-कभी बारिश हो या तेज धूप प्रैक्टिस में विघ्न डालती थी परंतु बच्चों के हौंसलो के सम्मुख मौसम एक समस्या नहीं अपितु इन बच्चों को एक मेहनती, लगनशील, कर्मठ खिलाड़ी के रूप में ढलने के लिए पड़ाव मात्र था जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यालय से 8 छात्रों ने सीमित साधनों के बावजूद राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवाया। जिसमें से सूजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग के लिए हुआ है। प्रभात पुण्डीर ने सभी अभिभावकों का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को खेल एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मुझपर विश्वास रखा। छात्र की इस सफलता पर न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे जनपद में खुशी का माहौल है। विद्यालय परिवार के साथ ही खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने बधाई देते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं।