कालिका काण्डपाल।।दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के विजयनगर कस्बे के निकट मन्दाकिनी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि महेश रावत ने बताया कि सोमवार सुबह नदी में किसी शव के बहने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को किनारे लाया गया। प्रथम दृष्ट्या शव 20-25 दिन पुराना और 25-30 वर्ष के युवक का लग रहा है। जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऊखीमठ थाने व गुप्तकाशी आदि चौकियों से गुमशुदगी के सन्दर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है।

Featured Image