दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड न्यूज।। मन्दाकिनी घाटी की सुप्रसिद्ध श्री अगस्त्य रामलीला में "श्रीराम" का किरदार निभा चुके सुशील गोस्वामी अगस्त्य नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। वो कहते है कि मैंने रामलीला में 11 वर्ष तक प्रभू श्रीराम का किरदार निभाया है, 4 वर्ष तक हनुमान जी का पाठ खेला, 1 वर्ष भरत भी रहा, मुझे अह्सास है पग-पग पर भगवान ने अग्निपरीक्षा दी है तो मैं क्यों चुनाव की इस अग्निपरीक्षा से डरू। जनता के समक्ष हर प्रत्याशी खड़ा है। राष्ट्रीय पार्टियों के संसाधन, कैडर चुनाव को प्रभावित करेंगे लेकिन मैं धर्मधाद देता हूँ, मैं अवसरवादी नहीं हूँ हमेशा जनता के बीच खड़ा रहा। फिर चाहे जनता के सुख दुख में खड़ा होना हो या सामाजिक जन जागृति वाले कार्य अथवा पर्यावरण संरक्षण के लिए नृसिंह धारा सहित विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य हो,

Featured Image

धार्मिक रूप में रामलीला में अभिनय के साथ मैंने कमेटी अध्यक्ष पद पर रहते हुए सफलतापूर्वक रामलीला मंचन का संपादन किया। सांस्कृतिक रूप में फूलदेई महोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। सार रूप में कहूँ तो मैं हमेशा अपने अगस्त्यमुनि नगर के लिए कार्य करता रहा, कुछ में मैं सामने रहा तो कुछ में मैं स्टेज के पीछे। मैं फिर कहता हूँ कि मैं एक या दो दिन से आपके बीच सक्रिय नहीं हू बल्कि जब से होश संभाला तब से सक्रिय रहा हूँ। धन, वैभव, संसाधन नहीं फिर भी आपके समक्ष हूँ, आज जब नेतृत्व की चुनौति आई है तो मैं दावेदारी कर रहा हूँ। यह नगर भगवान अगस्त्य की पुण्य भूमि है, आज इस नगर को एक मजबूत नेतृत्व चाहिए जो यहाँ के चहुँमुखी विकास के साथ यहाँ की सांस्कृतिक, धार्मिक और पौराणिक पहचान के लिए भी संघर्ष करें। मैं सुशील गोस्वामी अगस्त्य ऋषि महाराज जी के इस पावन क्षेत्र में आने वाले निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूँ । आप सभी का वोट, आशीर्वाद और सहयोग रहा और मैंने विजय श्री पायी तो मेरे ये संकल्पित कार्य आने वाले दिनों सवोर्परि रहेंगे.. 1) अगस्त्यमुनि मंदिर का प्रचार-प्रसार, दक्षिण भारत से जोड़ने का कार्य ताकि अधिक से अधिक लोग यहाँ आए। इससे तीर्थाटन पर्यटन में वृद्धि होगी। नगर को नई पहचान के साथ रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।  2) बंदरों के बढ़ते हुए आतंक को समाप्त करने हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी बंदरों की नसबंदी करवायी जाएगी। 3) अगस्त्य ऋषि मंदिर से लेकर मंदाकिनी तट तक जो मार्ग पुजारी के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है उस मार्ग को पूर्णतया स्वच्छ और केवल धार्मिक कार्यों के लिए प्रयोग मैं लाया जाएगा । अन्य कार्यों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जायेगी  5 - 2013 में आयी आपदा के बाद भी हमारे लोगों के द्वारा मंदाकिनी नदी के तट कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं। नदी तटों की सफ़ाई के बाद ऐसे लोगों पे तुरंत नियंत्रण लगाया जाएगा इसके लिए चौकीदार के साथ सीसीटीवी की निगरानी रहेगी और दोषियों पे कड़ी करवायी की जाएगी । 5) हर घर तक कूड़े उठाने हेतु पर्यावरण मित्र को पहुचाना साथ में पूरे शहर के कूड़े डिस्पोजल के लिए नयी जगह तलाशी जाएगी ।  5) वर्षों से खाली पडी़ नगर पंचायत की दुकानों को आवंटित करके नगर पंचायत का राजस्व बढाना।  6) सोड़ी से सिल्ली तक सड़कों पे जितने भी गड्ढे हैं वे तुरंत भरे जाएँगे 7) असहाय गाय के गोवंश जो हमारी सड़कों पे आवारा घूम रही हैं उनके लिए उचित गौशाला का निर्माण। 8) नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जहां-जहां पौराणिक देवस्थान मंदिर इत्यादि स्थल हैं उनका सौंदर्य करण करना| 9) प्रत्येक वार्ड में आम खुली बैठकों का आयोजन करना तथा उक्त वार्ड की समस्याओं को सुनना व उसका समाधान करनाl 10) पेयजल की समस्याओं का समाधान करनाl 11) सभी वार्डों मे जा कर तात्कालिक समस्याओ पर चर्चा कर उनके निदान हेतु प्रयास और करवाही करना मेरा लक्ष्य है। 12) समय-समय पर जनता से नगर पंचायत की उन्नति के लिए उनके विचारों को सुनकर उचित विचारों पर कार्य करनाl राम-राज्य की मेरी यह संकल्पना आपके सामने है, मेरे पास बहुत कम संसाधन, धन और बल है किन्तु मैंने प्रभू श्रीराम से धैर्य धारण करना सीखा है, एक बार जरूर गहराई से सोचिएगा नगर पंचायत के दस साल सत्ता का वैभव भोगा और समस्याऐ जस की तस रखी तो क्या फायदा इस अवसर का। जनता हमेशा सर्वोपरि रही है, आप मुझे मौका देंगे तो मैं जनता के हिस्से की सबसे पहले सोचूँगा। मैं जमीन से उठा, पैदा, पला, बड़ा सो इसके लिए जी जान से काम करूँगा। गैस सिलेंडर चुनाव निशान पर आपका वोट, सहयोग और आशीर्वाद चाहिए।