स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 21 से 23 जून तक आयोजित होंगे बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबॉल मुकाबले, मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, 20 जून तक करें नामांकन
1 min read17/06/2025 3:50 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य से और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 जून से 23 जून 2025 तक अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
Advertisement

Advertisement

इस आयोजन के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग के लिए तीन खेलों – बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबॉल – की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 जून को इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। कबड्डी प्रतियोगिता 22 जून को और वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 जून को प्रातः 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आयोजित की जाएगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोप्रति लाना अनिवार्य होगा। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा।प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जो भी खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं, वे 20 जून 2025 की सांय 5 बजे तक अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि में दर्ज करा सकते हैं।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 21 से 23 जून तक आयोजित होंगे बैडमिंटन, कबड्डी और वॉलीबॉल मुकाबले, मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, 20 जून तक करें नामांकन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129