दशज्यूला क्षेत्र में बनथापला के पास दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत
1 min read
20/07/20255:06 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
ऊखीमठ से गढ़ीधार की ओर आ रहा एक वाहन रविवार को बनथापला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गाड़ी से छटककर सकुशल बच गया।
जानकारी के अनुसार ऊखीमठ से गढ़ीधार की ओर आ रहा एक वाहन बनथापला के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। वाहन में सिर्फ दो ही लोग सवार थे। इस हादसे में संजय सिंह खत्री (उम्र 34 वर्ष), पुत्र मातवर सिंह खत्री, निवासी बनथापला दुर्घटना का शिकार हो गए वहीं, वाहन चालक दुर्घटना के समय गाड़ी से छटककर नीचे जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और राहत दल को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरी शोक की लहर है।प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना वाहन के असंतुलित होकर खाई की ओर गिरने के कारण हुई है।
दशज्यूला क्षेत्र में बनथापला के पास दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
ऊखीमठ से गढ़ीधार की ओर आ रहा एक वाहन रविवार को बनथापला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके
पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गाड़ी से छटककर सकुशल बच गया।
जानकारी के अनुसार ऊखीमठ से गढ़ीधार की ओर आ रहा एक वाहन बनथापला के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। वाहन में सिर्फ दो ही लोग सवार थे। इस हादसे में
संजय सिंह खत्री (उम्र 34 वर्ष), पुत्र मातवर सिंह खत्री, निवासी बनथापला दुर्घटना का शिकार हो गए वहीं, वाहन चालक दुर्घटना के समय गाड़ी से छटककर नीचे जा गिरा
जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और राहत दल को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई
से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरी शोक की
लहर है।प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना वाहन के असंतुलित होकर खाई की ओर गिरने के कारण हुई
है।