दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग / अगस्त्यमुनि: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद रुद्रप्रयाग में दोपहर 2 बजे तक कुल 44.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया जारी है, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के तीन विकासखंडों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत उखीमठ ब्लॉक में दर्ज किया गया है। उखीमठ में कुल 35,266 मतदाताओं में से 16,421 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे यहां 46.56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।वहीं, जखोली विकासखंड में 73,721 कुल मतदाताओं में से 33,953 लोगों ने मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत 46.05 प्रतिशत रहा।अगस्त्यमुनि विकासखंड में कुल 95,075 मतदाताओं में से 40,975 ने मतदान किया, जो 43.09 प्रतिशत बनता है।

Featured Image

अब तक कुल 2,04,062 पंजीकृत मतदाताओं में से 91,349 मतदाता मतदान कर चुके हैं, जिसमें 44,286 महिलाएं, 47,060 पुरुष और 3 अन्य शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी होगी।प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें और अपने मत का प्रयोग जरूर करें।