दस्तक पहाड न्यूज/ अगस्त्यमुनि।। शुक्रवार देर रात हुई अतिवृष्टि से रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के रूमसी, भौंसाल बगरतोक, चमेली एवं बेडूबगड़ गांवों में भारी भूस्खलन व मलबा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक आशा नौटियाल ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक नौटियाल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने

Featured Image

अधिकारियों के साथ मिलकर मोटर मार्गों को शीघ्र खोलने, विद्युत व पेयजल आपूर्ति बहाल करने तथा पैदल मार्गों को सुरक्षित व सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल खाद्य सामग्री व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि नुकसान का शीघ्र आंकलन कर प्रभावित परिवारों को राहत राशि व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने कहा, “यह संकट की घड़ी है और इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता प्रभावित ग्रामीणों की सुरक्षा और सहायता है। किसी को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।” स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।