दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। जनपद रूद्रप्रयाग में कल देर रात हुई भारी वर्षा के चलते विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हुईं। जिसकी गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दलों को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में रवाना किया तथा स्वयं संपूर्ण राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी

Featured Image

संबंधित विभागों एवं अधिकारियों, विशेष रूप से आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि वे ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लें, प्रभावितों की हरसंभव सहायता करें। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के तहत प्रशासनिक टीमें तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। ग्राम रुमसी में प्राप्त सूचना पर पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर वृहद स्तर पर निरीक्षण किया गया। बेडूबगड़ क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण भारी मलबा सड़कों पर आ गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीनों के माध्यम से युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ किया, जो अभी भी जारी है। जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मार्गों को शीघ्र सुचारु किया जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। ग्राम चमेली के अंतर्गत बलबीर लाल एवं विनोद लाल के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं, जबकि महेंद्र का मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम रुमसी में भी मकानों के पीछे मलबा जमा होने की सूचना है, जिससे लोगों को खतरा हो सकता है।इसी प्रकार, ग्राम चमेली बगड़ तोक के अंतर्गत कुछ भवनों में आंशिक क्षति का आकलन किया गया है। वहीं, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर संबंधित विभाग द्वारा पीवीसी के माध्यम से मरम्मत कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक राहत सामग्री की कमी न हो।प्रभावित क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीमों ने मौके पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया और नुकसान का यथोचित मूल्यांकन किया गया। इस दौरान टीमों ने राहत एवं बचाव दलों भी तत्परता से किया, जिसमें राशन, कंबल, तिरपाल आदि आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। मौके पर पहुची उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा ने प्रभावित नागरिकों को आश्वस्त किया है कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी परिवार अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।