त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 470 कार्मिकों के जिम्मे मतगणना, जानिए कहाँ कितनी टेबलों पर होगी मतगणना
1 min read
28/07/20254:25 pm
दस्तक पहाड न्यूज, रुद्रप्रयाग।।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग में मतगणना हेतु कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी. सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) राजेन्द्र रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न करवाई गई। प्रक्रिया के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज रिजर्व सहित कुल 470 मतगणना कार्मिकों का चयन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के तीनों विकासखण्डों में मतगणना हेतु 94 मतगणना सुपरवाइजर तथा 376 मतगणना सहायकों (कुल 470) कार्मिकों का चयन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि में कुल 52 जखोली में 35 तथा ऊखीमठ में 18 (कुल 105) मतगणना टेबल होंगी। सभी मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायकों को दिनांक 29 जुलाई 2025 को मतगणना हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, तथा द्वितीय प्रशिक्षण 30 जुलाई 2025 को ब्लॉक स्तर पर एक पाली में संबंधित रिटर्निग ऑफिसर के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि मतगणना की प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव तथा मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई है।इस अवसर पर, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, , सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 470 कार्मिकों के जिम्मे मतगणना, जानिए कहाँ कितनी टेबलों पर होगी मतगणना
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज, रुद्रप्रयाग।।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग में मतगणना हेतु कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला कार्यालय
स्थित एन.आई.सी. सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) राजेन्द्र रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न करवाई गई। प्रक्रिया के तहत मतगणना
प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज रिजर्व सहित कुल 470 मतगणना कार्मिकों का चयन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के तीनों विकासखण्डों में मतगणना हेतु 94 मतगणना सुपरवाइजर तथा 376 मतगणना सहायकों (कुल 470)
कार्मिकों का चयन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि में
कुल 52 जखोली में 35 तथा ऊखीमठ में 18 (कुल 105) मतगणना टेबल होंगी। सभी मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायकों को दिनांक 29 जुलाई 2025 को मतगणना हेतु प्रशिक्षण प्रदान
किया जाएगा, तथा द्वितीय प्रशिक्षण 30 जुलाई 2025 को ब्लॉक स्तर पर एक पाली में संबंधित रिटर्निग ऑफिसर के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि मतगणना की प्रक्रिया में
किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव तथा मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की
प्राथमिकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई है।इस अवसर पर, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, , सूचना
विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।