अगस्त्यमुनि में गुलदार का आतंक: घर में घुसकर महिला पर किया हमला, इलाके में दहशत
1 min read
29/07/202510:25 am
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। क्षेत्र में गुलदार के हमलों ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है। ताजा मामला मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे का है, जब अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के धान्यूँ वार्ड नंबर छह में गुलदार ने एक घर के अंदर घुसकर सो रही महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में 37 वर्षीय कुशला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना के समय नत्थी लाल का पूरा परिवार घर में सो रहा था। उनके साथ पत्नी कुशला देवी, पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा धकेल कर घर में प्रवेश किया और सामने लेटी कुशला देवी पर झपट पड़ा।हमले के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। नत्थी लाल ने साहस दिखाते हुए गुलदार से पत्नी को छुड़ाया और परिवार ने मिलकर शोर मचाते हुए गुलदार को भगाया। हमले में कुशला देवी के माथे, गाल और कंधे पर गंभीर घाव आए हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ. शिवांश ने बताया कि कुशला देवी के चेहरे पर सात टांके आए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती किया गया है। घायल महिले के पति नत्थी लाल ने बताया कि बीते 25 सालों में पहली बार यह घटना हुई है, आज मेरा परिवार बाल बाल बच गया लेकिन अब ताउम्र यह खौफ बना रहेगा। मेहनत मजदूरी करने वाले नत्थी लाल ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है उन्होने नगर पंचायत से सोलर लाइट लगवाने की अपील भी की है।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
पिछले एक सप्ताह में महिला पर गुलदार के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले गंगतल गांव में 27 वर्षीय मनीषा देवी पर गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया था। लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि जानमाल का नुकसान न हो।
अगस्त्यमुनि में गुलदार का आतंक: घर में घुसकर महिला पर किया हमला, इलाके में दहशत
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। क्षेत्र में गुलदार के हमलों ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है। ताजा मामला मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे का
है, जब अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के धान्यूँ वार्ड नंबर छह में गुलदार ने एक घर के अंदर घुसकर सो रही महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में 37 वर्षीय कुशला देवी
गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना के समय नत्थी लाल का पूरा परिवार घर में सो रहा था। उनके साथ पत्नी कुशला देवी, पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और
उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा धकेल कर घर में प्रवेश किया और सामने लेटी कुशला देवी पर झपट पड़ा।हमले के बाद घर में
अफरा-तफरी मच गई। नत्थी लाल ने साहस दिखाते हुए गुलदार से पत्नी को छुड़ाया और परिवार ने मिलकर शोर मचाते हुए गुलदार को भगाया। हमले में कुशला देवी के माथे,
गाल और कंधे पर गंभीर घाव आए हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ. शिवांश ने बताया
कि कुशला देवी के चेहरे पर सात टांके आए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती किया गया है। घायल महिले के पति नत्थी लाल ने बताया कि बीते 25 सालों में पहली
बार यह घटना हुई है, आज मेरा परिवार बाल बाल बच गया लेकिन अब ताउम्र यह खौफ बना रहेगा। मेहनत मजदूरी करने वाले नत्थी लाल ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है
उन्होने नगर पंचायत से सोलर लाइट लगवाने की अपील भी की है।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
पिछले एक सप्ताह में महिला पर गुलदार के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले गंगतल गांव में 27 वर्षीय मनीषा देवी पर गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया था।
लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती
गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि जानमाल का
नुकसान न हो।