दस्तक पहाड न्यूज, अगस्त्यमुनि।। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम कांदी में पंचायत चुनाव में ऐसा रोमांचक नजारा देखने को मिला, जो विरले ही सामने आता है। ग्राम प्रधान पद के लिए हुई वोटिंग में दो महिला प्रत्याशियों – लक्ष्मी देवी और पूनम देवी के बीच कांटे की टक्कर रही। शुरू से ही मतगणना में दोनों एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती रहीं और अंततः ऐसा मोड़ आया जिसने चुनावी इतिहास में इस मुकाबले को यादगार बना दिया। दरअसल, अंतिम राउंड की मतगणना के बाद यह चौंकाने वाला परिणाम सामने

Featured Image

आया कि दोनों उम्मीदवारों को बराबर – 168-168 वोट मिले। ऐसे में किसी एक को विजेता घोषित करना संभव नहीं था। ऐसे मामलों में राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लॉटरी (पर्ची) प्रणाली अपनाई जाती है, और इसी प्रक्रिया से अंतिम फैसला किया गया। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियाँ तैयार की गईं और एक पर्ची निकाली गई। किस्मत का साथ लक्ष्मी देवी के साथ था – उनकी पर्ची निकली और उन्हें ग्राम कांदी की नव-निर्वाचित प्रधान घोषित किया गया।  इस अनोखे और निष्पक्ष निर्णय प्रक्रिया ने न सिर्फ लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाया, बल्कि यह भी दिखाया कि ग्रामीण भारत में भी चुनाव कितने रोमांचक और पारदर्शी हो सकते हैं। अब ग्राम कांदी की जनता को लक्ष्मी देवी से नई उम्मीदें हैं। वहीं पूनम देवी ने भी हार स्वीकारते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास जताया।