दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम तिलनी के पास दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। घटना में एक युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरा युवक रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन तेज़ रफ्तार और बेकाबू थी, जिसने बाइक को सीधा टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।गौर करने वाली बात यह है कि दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो चमोली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ए.सी.एम.ओ.) डॉ. मोहम्मद शाह हुसैन की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दुर्घटना के वक्त ए.सी.एम.ओ. स्वयं वाहन चला रहे थे और वे नशे में

Featured Image

धुत थे। वाहन में उनकी पत्नी भी सवार थीं। स्वास्थ्य विभाग पर उठे गंभीर सवाल इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, कुछ दिन पूर्व एक सैनिक को समय पर इलाज न मिलने के कारण अपने मासूम बच्चे को खोना पड़ा था। ऐसे में एक जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी का इस तरह शराब के नशे में नेशनल हाईवे पर वाहन चलाना बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित युवकों के बेहतर इलाज और उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग भी उठ रही है। अगर कोई इस घायल युवक को पहचानता हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें: 📞 7895832321