सड़क निर्माण में जिन काश्तकारों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा वे शीघ्र निर्माण खंड, ऊखीमठ कार्यालय में करें संपर्क
1 min read11/08/2025 8:31 pm
दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ ने भूमि अधिग्रहण से जुड़े काश्तकारों के लिए राहतभरी सूचना जारी की है। विभाग ने बताया कि जिन काश्तकारों की भूमि मोटर मार्गों के निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी और जिन्होंने अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं किया है, वे अब सीधे निर्माण खंड, ऊखीमठ के कार्यालय से अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं। विभाग ने सभी प्रभावित काश्तकारों के मुआवजे की पत्रावली तैयार कर ली है। साथ ही संबंधित ग्राम प्रधानों को भी प्रभावित काश्तकारों की सूची भेजी जा रही है, ताकि यह जानकारी हर काश्तकार तक समय पर पहुंच सके और वे अपने अधिकार का लाभ उठा सकें। जिन मोटर मार्गों के लिए मुआवजा वितरित किया जाएगा, उनमें राउलैंक–जग्गी बगवान, चौमासी–निवत्तर,बांसवाड़ा–बष्टी– वसुकेदार, बीरों–देवल, मस्तूरा–दिलमी–करोखी, ऊखीमठ आंतरिक मार्ग से किमाणा गांव, अंदरगढ़ी–धारतोलियों, चंद्रापुरी–गुगली–आसों जयकंडी, विजयनगर–पठालीधार–कूड़ी– अदूली तथा कालीमठ जाल–चौमासी (कि.मी. 17.00) मोटर मार्ग शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड ने सभी प्रभावित काश्तकारों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र निर्माण खंड, ऊखीमठ के कार्यालय में संपर्क कर मुआवजा राशि प्राप्त करें, ताकि उन्हें समय पर लाभ मिल सके और किसी भी प्रकार की देरी न हो।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सड़क निर्माण में जिन काश्तकारों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा वे शीघ्र निर्माण खंड, ऊखीमठ कार्यालय में करें संपर्क
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129