दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज।। मंगलवर को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ऐसा राजनीतिक ड्रामा हुआ, जिसकी भनक तक कांग्रेसियों को नहीं लगी। भाजपा ने चालाकी से बाज़ी पलटते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को नामांकन वापस लेने पर राज़ी कर लिया और भुवनेश्वरी देवी को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बना दिया। सुबह-सुबह भाजपा नेता देवेश नौटियाल कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय, अगस्त्यमुनि स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। नामांकन वापसी के बाद कांग्रेस मैदान से बाहर हो गई और

Featured Image

भाजपा की ओर से भुवनेश्वरी देवी निर्विरोध प्रमुख बन गईं। बता दें बीते सोमवार को कुछ इसी तरह में भाजपा के शांति प्रसाद चमोला ज्येष्ठ प्रमुख और सविता भंडारी कनिष्ठ प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए। स्थानीय राजनीति में हलचल इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने कांग्रेस खेमे में मायूसी और भाजपा खेमे में जश्न का माहौल बना दिया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे विपक्ष की बड़ी चूक और भाजपा की रणनीतिक जीत बता रहे हैं।भाजपा ने मन्दाकिनी अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ पद बिना लड़े ही जीत कर बड़ी बढ़त हासिल कर दी है। जबकि प्रमुख पद पर भाजपा की भुवनेश्वरी देवी का कांग्रेस की गायत्री देवी से सीधा मुकाबला होगा। एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख तथा कनिष्ठ प्रमुख पद हेतु चुनाव में आज नामांकन का दिन था। भाजपा की ओर से प्रमुख पद पर भुवनेश्वरी देवी तथा कांग्रेस की ओर से गायत्री देवी ने अपना नामांकन कराया। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा से शान्ति प्रसाद चमोला तथा कष्ठि प्रमुख पद पर श्रीमती सविता भण्डारी ने अपना नामांकन कराया। कांग्रेस तथा निर्दलीय की ओर से कोई भी नामांकन नहीं हो पाया। जिससे भाजपा प्रत्याशियों का ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। सोमवार सुबह से ही भारी बारिस के कारण कई मोटर मार्ग बन्द हो गये । जिसकी वजह से प्रमुख एवं ज्येष्ठ प्रमुख पद के दावेदारों को ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों के बन्द होने का खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशियो को उठाना पड़ा। वे निर्धारित समय तक नामांकन स्थल पर नहीं पहुंच पाये। ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर जीत हासिल कर भाजपा के हौसले बुलन्द हैं। वहीं ज्येष्ठ तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रसे की ओर से नामांकन न होने के लिए उन्होंने भारी बारिस के कारण सड़कों के बन्द होने तथा उनकी बदहाली को जिम्मेदार बताया।