दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग चौक डॉउन की दी चेतावनी। राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की अत्यावशक बैठक में जनपदीय संरक्षक नरेश भट्ट जी का कहना है कि शिक्षा विभाग में बहुत समय से प्रतीक्षारत शिक्षक पदोन्नति की राह देख रहे हैं जिससे कि राज्य के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही राज्य सरकार द्वारा पदोन्नति के स्थान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती कैबिनेट में मंजूरी देकर

Featured Image

शिक्षकों को बांटने का कार्य किया जा रहा है राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष आलोक रौथाण जी का कहना है कि पूर्व में भी प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जा चुका है सरकार के द्वारा आश्वासन देने पर भी पुनः शिक्षकों के साथ छलावा किया जा रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला मंत्री शंकर भट्ट जी का कहना है यदि शिक्षा विभाग और सरकार के द्वारा समयबद्ध पदोन्नतियांति नहीं की जाती है तो समस्त शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गणपति उपाध्यक्ष शीशपाल पवार जी ने आंदोलन से छात्रों की शिक्षण पर जो प्रभाव पड़ेगा उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर जनता संयुक्त मंत्री दीपक नेगी महिला उपाध्यक्ष कुसुम भट्ट संयुक्त मन्त्री विमला राणा संगठन मन्त्री सुलेखा सेमवाल जिला क्रीड़ा सामन्वयक शिव सिंह नेगी प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य उमेश चंद्र गार्ग्य देवेन्द्र सिंह कोटवाल वरिष्ठ सदस्य सूरज कुंवर ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अंकित रौथाण मंत्री संदीप भट्ट जखोली के अध्यक्ष प्रवीण घड़ियाल मंत्री माही कोठियाल ऊखीमठ के अध्यक्ष पंचम सिंह राणा मंत्री दिलबर सिंह कोटवाल आदि वरिष्ठ वक्ताओं ने एक स्वर में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती एवं सत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर अभूतपुर्व आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। जिला मुख्य प्रवक्ता अजय भट्ट का कहना है कि जनपदीय कार्यकारिणी और तीनों ब्लाक कार्यकारिणी या कल दिनांक 14-08-2025 को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग से इस संदर्भ में वार्ता करेंगे।