22 अगस्त को होगा चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेला, डाॅ उमेश चमोला, विजय सिंह राणा होंगें सम्मानित
1 min read17/08/2025 2:04 pm
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो।अगस्त्यमुनि।। चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान एवं अउ राइका अगस्तयमुनि द्वारा आयोजित हिमवन्त कवि के जन्म दिन के उपलक्ष पर चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेला इस वर्ष 22 अगस्त को होगा। यह जानकारी देते हुए शोध संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि संस्थान के कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अउ राइका अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल रहेंगी। इस वर्ष का हिमवन्त साहित्य सम्मान उत्तराखण्डी अस्मिता एवं ज्ञान परम्परा के पुरोधा डॉ उमेश चमोला को दिया जायेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र छात्रओं की सहभागिता के लिए कवि की कविताओं का सस्वर पाठ, कवि की कविताओं से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी तथा कवि की कविताओं पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इस वर्ष संस्थान ने चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी स्व0 अवतार सिंह राणा की स्मृति में भी सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें एक राज्य आन्दोलनकारी या समाज सेवा से जुड़े व्यक्ति को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस बार का सम्मान स्व0 अवतार सिंह राणा के सहयोगी राज्य आन्दोलनकारी ग्राम सौंदा मठियाणा खाल के विजय सिंह राणा को दिया जायेगा। बैठक में विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकों को लेकर चर्चा की गई। संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी करेंगे। जबकि रा0स्ना0 महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के प्राचार्य प्रो0 केसी दुतपुड़ी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल तथा वरिष्ठ साहित्यकार बृजमोहन भट्ट विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिए 21 अगस्त्य को बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यक्रम के दिन आवश्यक रूप से सम्मिलित होने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक अनसुया मलासी, सचिव सुधीर बर्त्वाल, उपाध्यक्ष गिरीश बेंजवाल, कोषाध्यक्ष कालिका काण्डपाल, सहसचिव कुसुम भट्ट, सदस्य दीपक बेंजवाल, ललिता रौतेला, गंगाराम सकलानी, गजेन्द्र रौतेला, हेमन्त चौकियाल आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
22 अगस्त को होगा चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेला, डाॅ उमेश चमोला, विजय सिंह राणा होंगें सम्मानित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129