चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले में आयोजित कविता पाठ के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे गुरूकुल नेशनल स्कूल के छात्र
1 min read22/08/2025 5:50 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले में आयोजित सस्वर कविता पाठ के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गुरूकुल नेशनल स्कूल के छात्र आरूष रहे। जबकि गुरूकुल की ही इप्शिता द्वितीय, चिए की छात्रा अनुष्का डिमरी तृतीय, तक्षशिला जूहा0 की प्रिया चतुर्थ एवं जूहा0 गिंवाला की तनीषा पंचम स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में राबाइका की खुशाी कण्डारी प्रथम, गुरूकुल नेशनल की अनुजा द्वितीय, राबा इका की भूमिका तृतीय, राइका अगस्त्यमुनि की निधि चतृर्थ एवं गुरूकुल नेशनल की अनुष्का पंचम स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में चिए की आरूषी सिल्वाल प्रथम, गुरूकुल नेशनल के अक्षित नेगी द्वितीय, राइका की आयशा राणा तृतीय, गुरूकुल नेशनल की आर्यन कान्त सिंह चतुर्थ तथा चिए की तमन्ना पंचम स्थान पर रही। कविता पोस्टर सीनियर वर्ग में गौरी मेमोरियल की अदिति मैठाणी प्रथम, अरूण गुसाईं द्वितीय, गुरूकुल नेशनल के शिखर चौधरी तृतीय, राइका की समृद्धि चतुथ्र तथा राइका मणिपुर की अंजू नेगी पंचम स्थान पर रही। प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में तक्षशिला जूहा0 की सक्षम कण्डारी प्रथम, चिए के अभिज्ञान रावत द्वितीय, राइका की दीक्षा तृतीय, चिए के रिषभ चतुर्थ तथा जूहा0 की मानवी बिष्ट पंचाम स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिताओं में राजीव लोचन भण्डारी, उम्मेद सिंह बिष्ट, सुर्यकान्त गोस्वामी, हेमन्त चौकियाल, सुधीर बर्त्वाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले में आयोजित कविता पाठ के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे गुरूकुल नेशनल स्कूल के छात्र
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129