दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, “दुर्वाष्टमी” पर इस वर्ष 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को माँ दुर्गा का पावन पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर फेगू स्थित श्री दुर्गा मंदिर से अखिल ब्रह्मांड नायिका, जगत जननी माँ दुर्गा अपनी चल विग्रह डोली के साथ अपने मायके नागजगई के लिए प्रस्थान करेंगी। समिति के अध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह विष्ट एवं मठाधिपति श्री कमल सिंह रावत ने बताया कि परंपरा के अनुसार हर वर्ष दुर्वाष्टमी पर माँ दुर्गा की डोली फेगू से नागजगई

Featured Image

पहुंचती है। डोली प्रस्थान के बाद पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी और तत्पश्चात माँ दुर्गा भक्तों को अपने दिव्य दर्शन देकर आशीर्वाद प्रदान करेंगी।इस आयोजन में समिति के संरक्षक श्री विनोद शुक्ला, उपाध्यक्ष बसुदेव प्रसाद सेमवाल, महामंत्री विक्रम सिंह फरस्याण, मंत्री राजीव सिंह नेगी, संयोजक दुर्गेश रुवाड़ी सहित सभी पदाधिकारियों ने भक्तजनों से इस दिव्य अवसर का साक्षी बनने और माँ दुर्गा के आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।