दस्तक पहाड न्यूज नंदानगर।। चमोली जनपद के नंदानगर ग्राम घूर्मा में 17 सितंबर की मध्यरात्रि को बादल फटने की घटना के बाद से लापता लोगों की तलाश में 15वीं एनडीआरएफ बटालियन की टीम 15/K लगातार जुटी हुई है। टीम का नेतृत्व निरीक्षक जीडी राजवर्धन सिंह कर रहे हैं। उनके साथ 32 रेस्क्यूअर व 2 डॉग स्काउट मोख गंगा घाटी में सर्च अभियान चला रहे हैं।

Featured Image

बताया जा रहा है कि घटना में 74 वर्षीय गुमान सिंह और 41 वर्षीय ममता देवी लापता हो गए थे। बीते मंगलवार को ग्राम जाखणी के कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को नदी किनारे महिला का शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। महिला का शव लगभग 4 किमी दूर सेरा छवर बगड़ के पास बरामद हुआ। रात को ही एनडीआरएफ टीम ने शव को नदी किनारे पड़ी खाई से बाहर निकाला। बुधवार को पोकलैंड मशीन मौके पर पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया। टीम को आशंका है कि लापता गुमान सिंह नदी के तेज बहाव में बह गए होंगे। इसी कड़ी में एनडीआरएफ लगातार सातवें दिन से नदी किनारे और घाटी में सर्च अभियान चला रही है। प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता व्यक्ति का सुराग नहीं मिल जाता।