नरेन्द्र मोदी के साथ करीब 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ, इन चेहरों को नहीं मिली जगह, अनुभवी नेताओं पर जताया भरोसा, उत्तराखंड से इस नाम पर चर्चा
1 min read09/06/2024 5:26 pm
दस्तक पहाड न्यूज / दिल्ली।।
नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। रविवार दोपहर नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर अपनी संभावित कैबिनेट के साथ चाय पर मीटिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार 3.0 में निवर्तमान सरकार के गृहमंत्री रहे अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत और हरदीप सिंह पुरी को फिर से मंत्री बनाए जाने पूरी संभावना है। इन चेहरों के अलावा मोदी सरकार 3.0 में जो नए नेता शामिल किए जा सकते हैं कि उनमें मनोहर लाल खट्टर, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, बंडी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं। इस बार सरकार में ज्यादातर नए चेहरे बीजेपी के सहयोगी दलों से हैं। TDP के राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, JDU के राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, शिवसेना के प्रतापराव जाधव के अलावा LJP (रामविलास) के चिराग पासवान, HAM (हम) के जीतन राम मांझी, JDS के एच डी कुमारस्वामी, RLD के जयंत चौधरी, RPI के रामदास आठवले और अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले सकते हैं।
Advertisement

उत्तराखण्ड से इस नाम पर चर्चा
Read Also This:
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले अजय भट्ट को इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने का मौका नहीं दिया गया है।उनकी जगह नैनीताल लोकसभा सीट से ही लगती हुई अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से जीतने वाले अजय टम्टा को कैबिनेट में लिया जा रहा है।. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की टीम में अजय टम्टा को लिए जाने के पीछे तमाम समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. इसीलिए पांच लोकसभा सीटों से जीते सांसदों में से अजय टम्टा को चुना गया है। बताया जा रहा है कि इस बार भी अजय भट्ट सबसे ज्यादा मतों से जीतकर मोदी कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद लगा रहे थे. इससे पहले उन्हें पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री की अहम जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बन रही टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तमाम कैबिनेट मंत्री रहे सांसदों की परफॉर्मेंस का आकलन किया था. और इसके बाद बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले सांसदों को ही इस बार तीसरे कार्यकाल में रिपीट किया गया है. हालांकि, रिपीट होने के मामले में अजय भट्ट पीछे रह गए और उन्हें इस बार तवज्जो नहीं मिल पाई।
वही उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से जीते अनिल बलूनी का नाम भी चर्चा में है। अनिल ने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 1 लाख 35 हजार वोटों से करीरी शिकस्त दी थी।अनिल बलूनी राज्यसभा से सांसद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी बताया जाता है. बलूनी वन और पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भी रहे हैं ऐसे में अब उनका मोदी कैबिनेट में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नरेन्द्र मोदी के साथ करीब 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ, इन चेहरों को नहीं मिली जगह, अनुभवी नेताओं पर जताया भरोसा, उत्तराखंड से इस नाम पर चर्चा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









