दस्तक न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि
रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नजदीकी गांव से करवाचौथ का सामान लेने रुद्रप्रयाग आई एक महिला के दो दिन बीत जाने के बाद भी घर वापस न आने के बाद परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों का कहना है की महिला 2 दिन पहले रुद्रप्रयाग बाजार सामान लेने के बहाने आई थी जो कि घर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद सभी संभावित जगहों पर ढूंढ खोज की गई लेकिन महिला का कहीं भी पता नहीं चला। महिला का पति गुजरात होटल में काम करता है जिनकी शादी को 3 साल हो गए हैं।
इसके बाद परिजनों ने आज रुद्रप्रयाग कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी है। रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी राजेंद्र रौतेला ने बताया कि परिजनों द्वारा गुमशुदगी के संबंध में तहरीर दी गई है जिस पर गुमशुदगी दर्ज की जा रही है पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों व मायके पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है तथा फोन कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है।