केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज से पोस्टल वोटिंग शुरू, 15 नवम्बर तक घर-घर जाकर 193 मतदाताओं से मतदान कराना लक्ष्य

-

दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में आज से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट टीम द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने अवगत कराया है कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए 11 नवंबर से 15 नवंबर तक कुल 13 मतदान पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग व्यक्तियों का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र 07-केदारनाथ विधान सभा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 193 मतदाताओं का मतदान किया जाना है जिसमें 20 दिव्यांग मतदाता तथा 173 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल बैलेट नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अभी तक सभी टीमों के माध्यम से सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट टीम द्वारा 71 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार प्रयोग करने की सूचना प्राप्त हो पाई है।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]