नई दिल्ली में लगी उत्तराखंड की पण्डवाणी, बच्छणस्यूँ मन्डाण ग्रुप की पाण्डव लीला देख भावुक हुए दर्शक

-

दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।

नई दिल्ली में देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिक फाउंडेशन द्वारा लोक-संस्कृति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया तत्पश्चात खेलों की विशिष्ट परंपरा मसाला जलाकर रनवे किया गया। इसके तत्पश्चात देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिष्ठित लोकनाट्य संस्था बच्छणस्यूॅ मन्डाण ग्रुप के संस्थापक एवं निदेशक अंकित रावत जी द्वारा महाभारत कालीन ऐतिहासिक अनुष्ठानिक पाण्डवार्त का मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

बताया जाता है कि महाराज पांडु के मरने के उपरांत उनका किसी प्रकार का तर्पण नहीं हुआ था । एवं इस कथा के माध्यम से अर्जुन के द्वारा गैंडे का वध किया जाता है। तत्पश्चात पांडव अपने पिता पांडु का तर्पण देते हैं इस तरीके से 1:30 घंटे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक लोकनाट्य मंचन को मन्डाण ग्रुप के बेहतरीन कलाकारों के द्वारा ऐतिहासिक प्रस्तुति दी गई। मुख्य गायन श्री अंकित रावत जी के साथ अंजलि एवं सीमा रावत तथा विकास गोदियाल ने किया। युधिष्ठिर की भूमिका में धर्म सिंह पटवाल, भीम भरत पटवाल , द्रौपदी संध्या रावत, अर्जुन नितिन नौटियाल , कुंती दीक्षा चौधरी, नकुल रंजीत एवं सहदेव अर्जुन राणा ने भूमिका निभाई । वही नागार्जुन की भूमिका में मदन राणा , सेवक लक्ष्मण रावत एवं गैडी खिलवाड़ कृष्णा रावत बखूबी निभाई। कृष्ण की भूमिका में गौतम रावत ने निभाई। महाभारत कालीन ऐतिहासिक गैडा वध के भी अंकित रावत है। विगत वर्षों से महाभारत कालीन अनुष्ठान का लेखन व संरक्षण में लगातार सक्रिय हैं।

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]