केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की दूरस्थ क्षेत्र की पैदल दूरी तय करने वाली 7 पोलिंग पार्टियाँ रवाना, 166 कल होंगी रवाना

-

दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।    07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए दूरस्थ क्षेत्र की 07 पैदल पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवाना की गई पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता निर्वाचन को संपादित कराने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को आपसी समन्वय एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ/उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि आज दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रवाना की गई हैं तथा 166 पालिंग पार्टियां कल निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पैदल दूरी वाला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार है जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 06 किमी है। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 05 किमी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 04 किमी है तथा राजकीय प्राथमिक विद्यज्ञलय जग्गी बग्वान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी की सड़क मार्ग से पैदल दूरी 03 किमी है। इन सभी 07 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

- Advertisement -

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान पहुंचकर निर्वाचन कार्यों में तैनात किए गए कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिए जा रहे मतदान का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों का मतदान सुनिश्चित हो।

नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने अवगत कराया है कि निर्वाचन कार्यों में तैनात किए गए कार्मिकों द्वारा दोपहर तक लगभग 52 कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक डाॅ. जीएस खाती एवं अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]